followup

- राजघाट में मुनीम को लूटे जाने का मामला

- लुटेरों की पहचान के बाद पुलिस ठिकानों पर दे रही दबिश

GORAKHPUR: राजघाट के घंटाघर में एक हफ्ते पूर्व मुनीम से हुई साढ़े पांच लाख के गहने लूट के मामले में पुलिस को अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं मिल पाया है। उधर पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की पहचान हो चुकी है। फुटेज में लुटेरों का चेहरा साफ हो चुका है। पुलिस लुटेरों की हुलिया और पहनावे पर नजर टीकाए मामले की जांच में लगी है।

बीते बुधवार की घटना

गौरतलब है कि देवरिया जिले के आर्यनगर समाज की गली में रहने वाले संतोष वर्मा की ज्वैलरी शॉप है। बीते बुधवार को मुनीम सुनील वर्मा गहने की खरीदारी करने सराफ मंडी आए थे। शाम को गहने की खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही घंटाघर से रेती रोड की तरफ बढ़े कि इस दौरान बाइक से आए युवक सिपाही बनकर 190 ग्राम से भरा सोने का थैला लेकर फरार हो गए। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों का चेहरा साफ हो गया है। उनके हुलिया व पहनावे के जरिए पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

वर्जन

लुटेरों की पहचान हो गई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीताराम यादव, इंस्पेक्टर तिवारीपुर