BHALUAN
बांसगांव थानाक्षेत्र के कौ?ीराम चौकी पुलिस को ब?ी कामयाबी हाथ लगी है।
कस्बे के व्यवसायी के घर हुई चोरी के मामले मे मुकदर्मा दर्ज करने के 72
घण्टे के भीतर करीब चार लाख रूपए के जेवरातए नकदी समेत एक चोर को
दबोचने मे सफल हो गई। पक?े गए चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
बांसगांव थानाक्षेत्र के कौ?ीराम कस्बे मे करीब एक सप्ताह पहले गौरीशंकर
सेठ के घर मे चोरी हुई थी। चोरो ने घर मे रखा करीब सा?े चार लाख रूपए के
जेवरात और करीब दो लाख रूपए नकदी उ?ा लिए थे। सोमवार की रात करीब 8 बजे
कौ?ीराम चौकी इंचार्ज धनन्जय राय को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गौरीशंकर
के घर से चुराए गए जेवर और नकदी के साथ एक युवक कौ?ीराम चौराहे पर
ख?ा हैंए मुखबिर की सूचना पर आनन.फानन में
हरकत मे आए चौकी इंचार्ज धनन्जय राय हम राही सिपाही मनीष यादव के साथ
तिराहे पर ख?े एक युवक को दबोच लिया पक?े गए युवक के पास से करीब चार
लाख रूपए के सोने चांदी के जेवरात और 32840 रूपए नकदी बरामद हुए। पक?े गए
युवक की पहचान बांसगांव थानाक्षेत्र के धस्का निवासी अब्दुल सत्तार के
बेटे इकबाल के रूप मे हुई। पुलिस ने पक?े गए चोर को माल समेत गिरफ्तार कर
जेल भेज दिया है।
कौ?ीराम चौकी इंचार्ज धनन्जय राय का कहना है कि घटना मे शामिल दूसरा
अभियुक्तु कुछ माल और नकदी लेकर अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के
लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही वह भी पुलिस के शिंकजे मे होगा।
व्यापार मण्डल करेगा पुलिसकर्मियों को सम्मानित
चोरी का खुलासा कर माल बरामद होने से कस्बे के व्यापारी काफी खुश है।
पुलिसिया कार्रवाई से खुश व्यापारियों ने कौ?ीराम चौकी इंचार्ज समेत अन्य
पुलिस कर्मियों को सार्वजनिक सम्मान करने की मंशा जाहिर की है। यह
जानकारी संयुक्त व्यापार मण्डल समिति कौ?ीराम के अध्यक्ष बिसम्भर पांडेय ने दी