- राजघाट एरिया के रायगंज में चल रहा था कारोबार
- दो डीसीएम पटाखों को गड्ढों डालकर नष्ट कराया
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
राजघाट एरिया के रायगंज में पटाखों का अवैध गोदाम गुरुवार को खाली हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पटाखों को बाहर निकाला तो देखने वालों का ताता लग गया। पुलिस ने गत्तों का मिलान कराकर वाहनों में माल लोड कराया। राजघाट इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब दो डीसीएम माल बरामद किया गया है। बरामद पटाखों का डिस्पोजल पुलिस ने राजघाट में प्रतिमा विसर्जन वाली जगह पर कराया।
संडे को पुलिस ने मारा था छापा
रायगंज दक्षिणी मोहल्ले में पटाखों के अवैध गोदाम की सूचना पुलिस को मिली थी। रविवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। इस दौरान तीन गोदामों को सील कर पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया। दो गोदाम को खाली कराकर उसका सारा माल पुलिस ने डिस्पोजल करा दिया। लेकिन एक गोदाम में लाखों रुपए का पटाखा बचा रह गया था। प्रशासनिक अफसरों ने दिवाली के पहले गोदाम खाली कराने के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने गोदाम खाली करने की प्रक्रिया पूरी कराई। इस दौरान भीतर से करीब दो डीसीएम माल बरामद हुआ।
अभी कई जगहों पर पटाखों के गोदाम
दिवाली के पहले पुलिस ने जांच का तगड़ा बम फोड़ा है। इससे शहर में अवैध ढंग से पटाखा कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है शहर में पटाखों के अवैध गोदामों की जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ जगहों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उधर कोतवाली एरिया के मियां बाजार दक्षिणी में ओसामा के गोदाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पटाखा बेचने और रखने का लाइसेंस दिखाने पर टीम लौट गई। पॉश कालोनी में पटाखा गोदाम होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि दबाव के चलते पुलिस-प्रशासन कार्रवाई से पीछे हट रहा है।