- खोराबार में ज्वेलर से लूट का मामला, दो अरेस्ट
GORAKHPUR: स्वर्णकार से खोराबार एरिया में हुई लूट के मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए युवक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने के साथ ही लूट की घटना को अंजाम देते थे। काफी दिनों से पुलिस इन लुटेरों को तलाश में लगी थी। आखिरकार मंगलवार की रात सफलता मिल ही गई। सिक्टौर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी दबोच लिए गए।
दिनदहाड़े लूट लिए थे
खोराबार एरिया के हथियापरसा बंधे के पास 23 सितंबर 2016 को दिनदहाड़े बाइक से पहुंचे बदमाशों ने मिर्जापुर के रहने वाले स्वर्णकार बैजनाथ वर्मा को तमंचे के बल पांच लाख गहने लूट की वारदात अंजाम दे कर फरार हो गए। एसएसपी की ओर से गठित टीम लुटेरों की तलाश में लगी थी। मंगलवार की रात सिक्टौर चौराहे के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस चौकस हो गई। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। मुखबिर इशारा कर मौके से हट गया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस को देखकर बाइक छोड़ खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने अपाची चालक के साथ दो युवकों को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान संजय यादव उर्फ नाटे निवासी पटपर, ऋषिकेश भारती उर्फ पिंटू निवासी नौवा डुमरी थाना खोराबार के रूप में हुई। वहीं लूट की घटना में शामिल दीपक निषाद व मुकेश पासवान निवासी नौवा डुमरी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी है। उधर पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना गुनाह स्वीकार किया।
बरामद माल
-चार अंगुठी पीला धातु
-दो सोने की चेन
-एक जोड़ा सोने की टप्स
-एक मांगटीका पीला धातु
-एक 315 बोर तमंचा
- जिंदा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली टीम
लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खोराबार एसओ कुशलपाल यादव, उप निरीक्षक कौशल किशोर यादव, गंगा राम यादव, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार वर्मा, गामा यादव, रमेश यादव आदि शामिल रहे। टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
वर्जन
खोराबार एरिया के सोना चांदी के कारोबारी से हुई लूट की घटना में दो युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार किया है। यह लुटेरे बहुत ही शातिर थे। अन्य फरार चल रहे बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी