-पिपराइच के मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान तीन चोर अरेस्ट

-शाहपुर एटीएम कार्ड बदल पैसा निकालते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर

-फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लगी थी पुलिस, मिली सफलता

-चोरों के पास से नगदी, गहने, मोबाइल बरामद

GORAKHPUR: पिपराइच एरिया में चोरों का एक गैंग सक्रिय हो गया है। एसएसपी के निर्देश पर एसएसआरए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले चोरों को अरेस्ट कर लिया। बताया जाता है कि शाहरपुर स्थित चोरी के एटीएम से चोरों ने पैसा निकाला। इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई। इस आधार पर चोरों की पहचान कर पुलिस तलाश में लग गई। बुधवार सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने पिपराइच एरिया के गढ़वा मुंडेरा रेलवे क्रासिंग के पास वाहनों की चेकिंग की। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया।

पुलिस लाइंस सभागार में बुधवार को एसएसपी आरपी पांडेय ने बताया कि 28 मई को पिपराइच एरिया के वार्ड नंबर 8 में श्रवण के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात, नकदी, एटीएम कार्ड चोरी कर ली। वादिनी मीरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। एसपीआरए ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी के साथ चौरीचौरा सीओ के नेतृत्व में टीम मामले के खुलासे में जुट गई। बताया कि जांच के उरांत चोरी हुए एटीएम कार्ड से यूनियन बैंक गीता वाटिका व बैंक ऑफ बड़ौदा शाहपुर के एटीएम से दस-दस हजार रुपए निकाला गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के अधार पर पैसा निकालने वाले व्यक्ति की पहचान हुई। पूछताछ में युवकों ने पुलिस से बताया कि 23 मार्च 2017 की रात में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेंड कस्बा से करीब तीन लाख नकद, सैमसंग टैबलेट समेत तीन और घटनाओं को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि बंद मकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिया।

अरेस्ट किए गए आरोपी

- आबिद अली निवासी गढ़वा मुंडेरा थाना पिपराइच

-लखन उर्फ अलाउद्दीन

-मोहन यादव

---------

पुलिस ने बरामद किया माल

-तीन सैमसंग टैबलेट, एक सेफ लॉकर, जेवरात, बारह हजार रुपये नकदी

-------------

अरेस्ट करने वाली टीम

-सुनील कुमार राय, इंस्पेक्टर पिपराइच

-हरेराम सिंह यादव उप निरीक्षक

-कल्पनाथ सिंह उप निरीक्षक

-कांस्टेबल राजेश कुमार वर्मा, जनार्दन पांडेय, अवनीश यादव, मनीष राय, जय प्रकाश वर्मा, राके विश्वकर्मा, गामा यादव, प्रभाकर पांडेय शामिल रहे।