छह बाइक, भारी सामान संग तीन को किया अरेस्ट
चेकिंग के दौरान झंगहा पुलिस को मिली कामयाबी
GORAKHPUR: झंगहा एरिया में चोरों का ऐसा गैंग पकड़ा गया, जो कोई भी सामान चुरा ले जाता था। वह बाइक पर सिलेंडर, इनर्वटर-बैट्री लादकर बेचने जा रहे थे। तभी एसओ ने घेराबंदी कर चोरों का दबोच लिया। पूछताछ में चोरों ने भारी मात्रा में सामान बरामद कराया। पुलिस का कहना है कि चोरों से सामान खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनके अन्य साथियों की तलाश चल रही है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा
शुक्रवार को एसओ आशुतोष सिंह गश्त पर निकले थे। बेलही मोड़, हनुमान मंदिर के पास के बाइक सवार संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह अपनी बाइक का कोई पेपर नहीं दिखा नहीं पाए। पूछताछ में उनकी पहचान चौरीचौरा एरिया के चौराखास निवासी राजन शुक्ला, महदेवा गांव के आकाश चौधरी और झंगहा क्षेत्र के परसौनी निवासी गणेश कुमार के रूप में हुई। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह लोग घूम-घूमकर चोरी करते हैं। उनके गैंग में झंगहा के नई बाजार का कोईल भी श्ामिल है।
जो मिल गया उसे उठा ले जाते हैं चोर
पूछताछ में सामने आया कि चोरों का गैंग घूम-घूमकर चोरी करता है। मौका देखकर चोर कोई भी सामान उठा ले जाते हैं। चोरी की बाइक पर सामान ढोते हैं। शहर से लेकर गांव तक चोरी करने के लिए वह हमेशा ताक में रहते हैं। किसी भी घर- दुकान को खाली देखकर चोर सामान उठा ले जाते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छिपाई छह बाइक बरामद किया। इसके अलावा एक इनर्वटर, एक स्टेपलाइजर, दो टुल्लू पंप, दो गैस सिलेंडर सहित कई सामान पुलिस के हाथ लगे। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे कोईल की तलाश की जा रही है। उसके पास भी चोरी का सामान हो सकता है।