- जिले में लूटपाट करके सिरदर्द बना था गैंग

- सगे भाइयों सहित चार को पुलिस ने किया अरेस्ट

GORAKHPUR: जिले में दो सगे भाइयों का गैंग लूटपाट करके पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ था। पुरानी गाडि़यों में नए पार्ट-पुरजे लगाकर गैंग के सदस्य लूटपाट करते थे। आधा दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल रहे चार बदमाशों के गैंग को अरेस्ट करके पुलिस ने पर्दाफाश किया। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी रामलाल वर्मा ने यह जानकारी दी। बताया कि लूटपाट में शामिल बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। सगे भाइयों का पिता भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी नीतेश के खिलाफ पहले से पांच हजार रुपए का ईनाम था।

क्राइम ब्रांच को थी तलाश

जिले के बांसगांव, गोला, सिकरीगंज, उरुवा बाजार, बड़हलगंज सहित कई जगहों पर लगातार लूटपाट हो रही थी। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सहित अन्य कई वारदातों में शामिल बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी एसएसपी ने एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी को सौंपी। सीओ अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की दोपहर बांसगांव के गोगरहा पुल के पास बाइक सवार बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली। घेराबंदी कर टीम ने दो बाइक सवार चार लोगों को रोक लिया। बदमाशों के पास से अवैध असलहे बरामद होने पर पुलिस का शक बढ़ गया। पूछताछ में दो युवकों की पहचान उरुवा के कोटवा निवासी सुरेंद्र पांडेय के बेटे नीतेश उर्फ पि्रंस पांडेय और अखंड प्रताप पांडेय उर्फ मोनू पांडेय के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि नीतेश की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम पहले से घोषित था।

राहगीरों को बनाते रहे शिकार

दो अन्य की पहचान गोला एरिया के नारायनपुर के इंद्रेश तिवारी उर्फ मोनू तिवारी, सिकरीगंज एरिया के कोटिया विशुनी निवासी विष्णु तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने दावा किया कि चारों बदमाशों का गैंग शहर से लेकर देहात तक लूटपाट में सक्रिय था। उनके पास से पुलिस ने नकदी, मंगलसूत्र, पासबुक, पांच सिलेंडर, मोबाइल फोन, बाइक, तमंचा और कारतूस, एक प्लास्टिक के बोरे में रखा कई बाइक का पार्ट बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि ये गैंग बाइक चोरी भी करता है। बदमाशों से पूछताछ में बांसगांव क्षेत्र की पांच, खजनी की दो, बड़हलगंज और गोला की एक-एक घटनाओं का खुलासा हुआ। इंद्रेश उर्फ मोनू तिवारी के खिलाफ गोला, नीतेश के खिलाफ सिकरीगंज और उरुवा बाजार, अखंड प्रताप पांडेय के खिलाफ सिकरीगंज, उरुवा बाजार और कैंट थाना में पहले से केस दर्ज है।

पुरानी गाड़ी पर लगाते थए नए पार्ट

एसएसपी ने बताया कि बदमाशों का गैंग चोरी की गाडि़यों से चलता था। पुरानी गाडि़यों को खरीदकर उसका इंजन नंबर और चेसिस नंबर निकाल लिया जाता था। गैस कटर और वेल्डिंग मशीन से लूट और चोरी की गाडि़यों पर उसकी टेंपरिंग कर देते थे। बात न बनने पर कई बार नई गाडि़यों के पार्ट-पुरजे लेकर उस पर लगाकर बेच देते थे। चारों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस को शक है कि जिले में चोरी, लूट की अन्य गाडि़यों में भी इस तरह की टेंपरिंग की गई है। इसलिए वाराणसी की फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस जांच पड़ताल कराएगी। इससे कई अन्य बड़े मामलों के खुलासे की संभावना है।

वर्जन

बदमाशों के एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। इस गैंग के लोग राहगीरों को निशाना बनाते थे। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सहित कई वारदातों में बदमाशों का गैंग शामिल था। उनसे पूछताछ में कई तरह की जानकारियां मिली हैं। गैंग से जुड़े अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

- रामलाल वर्मा, एसएसपी