- चोरी की बड़ी वारदात में पुलिस को थी तलाश
GORAKHPUR: कई मामलों में वांछित चल रहे फरार अपराधी को पिपराइच पुलिस ने कस्बे के हनुमान मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अगया निवासी गौरजीत चौधरी पुत्र शिवनाथ चौधरी बखिरा थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात फरार चल रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। उसके अन्य तीन साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने कई राज उगले।
ढाई साल से थी तलाश
पकड़े गई अपराधी ने पुलिस को बताया कि इसके पूर्व वह आजमगढ़ के सेठ नौमी के वहां रहकर काम करता था। सेठ अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया तो मौका देख वह 81 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। उक्त युवक की तलाश में ढाई साल से पुलिस खाक छान रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। उसने पुलिस को बताया कि वह कई छोटी-बड़ी वारदातें कर चुका है। उस पर अहिरौली थाने में भी उस पर चोरी का केस दर्ज हुआ था। इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज के पास घर से बॉक्स चुरा के जाते समय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। तब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।