गोरखपुर (ब्यूरो)।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चौकी प्रभारी जटेपुर धीरेन्द्र कुमार राय ने टप्पेबाज श्वेता को अरेस्ट किया है। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने चौकी प्रभारी और उनकी टीम को दस हजार रुपए का इनाम दिया है।

बुर्के वाली महिला को नकाब पहनकर ठगा

कोतवाली एरिया के इस्माइलपुर की रहने वाली नाजिया 17 अप्रैल को अपने गहने की कीमत जानने के लिए ज्वैलरी शोरूम गई थीं। वहां से लौटते समय एक महिला जो पूरा चेहरा नकाब से ढकी थी वो नाजिया को मिली। उसके साथ ही वो महिला ई रिक्शा में सवार हो गई। रास्ते मे उसने मौका देख नाजिया का पर्स निकाल लिया। जिसमे एक हार, दो कान के झुमके और दो कंगन थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया।

टप्पेबाज श्वेता पर दर्ज हैं कई मुकदमें

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने कैंट एरिया की श्वेता तिवारी को अरेस्ट किया। श्वेता ने दोनों कंगन नेपाल में बेच दिए थे। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 2.75 लाख के गहने थे। जिसमे से 2.65 लाख रुपए का गहना बरामद कर लिया गया है। टप्पेबाज ने दोनों कंगन नेपाल में बेच दिए थे।