गोरखुपर (ब्यूरो).खोराबार थाना क्षेत्र के बुढिय़ा माता मंदिर पर मंगलवार को एसएसबी के जवान चार पांच साथियों के साथ पहुंचे। वहां नाव से नदी पार कर ये सभी लोग पुराने मंदिर गए। वहां से वापस आने पर पैसे को लेकर विवाद हुआ। जिस पर एसएसबी जवान ने नाविक पर मारपीट का आरोप लगाकर उसे पुलिस को सौंप दिया। जबकि नाविक सुनील निषाद ने भी एसएसबी जवान पर मारपीट का आरोप लगाया, उसकी पुलिस ने एक ना सुनी। आरोप है कि इतना सब होने के बाद खोराबार इंस्पेक्टर ने नाविक को थाने लाकर बेल्ट से पिट दिया। जिसके बाद नाविक को बेरहमी से मारने वाली फोटो वायरल हुई। जिसमे नाविक अपने जख्म पैंट खोलकर दिखा रहा था। आनन-फानन में बुधवार की देर रात एसएसपी ने खोराबार इंस्पेक्टर जयंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
इससे पहले भी लाइन हाजिर हुए थे पुलिस कर्मी
खोराबार में दो जून को पुलिस कर्मियो से कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया। 3 जून को चार पुलिस कर्मी उसकी दुकान पर पहुंचे, उन्होंने तालाशी के नाम पर दुकानदार को मारकर घायल कर दिया। मामला हाईलाइटेड होने पर तत्तकालिन एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने दरोगा राधेश्याम सेहरा समेत सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।
साल 2021 की प्रमुख घटनाएं-
7 सितंबर को खजनी के महुआडाबर चोकी में तैनात दरोगा पर युवक की पिटाई का आरोप लगा। अभिजीत कुमार नाम के इस युवक की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड किया। इन दरोगा पर उरुवा में पोस्टिंग के दौरान भी गंभीर आरोप लगे थे।
7 सितंबर को सूर्यकुंड में सब्जी मंडी के पास रहने वाले बीजेपी नेता के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया था। बीजेपी नेता लीला पांडेय के बेटे शिवांग की दो सिपाहियों ने जमकर पिटाई की थी। यह भी आरोप था कि शिवांग को पुलिसवालों ने इतना पीटा कि उसका सिर फट गया था।
20 अगस्त को युवकों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ। चौरी-चौरा के एक होटल में कुछ युवक खाना खा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने युवकों की जमकर पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई की।
तलाश रही पुलिस सरेंडर कर रहे इनामी बदमाश
। कोतवाली इलाके में 6 जुलाई में हुई हत्या में सभी मेन आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम जरूर रखा। लेकिन इस घटना में एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी मेन आरोपी कोर्ट में सरेंडर किए थे।
। डीआईजी बंगले के पास हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह ने चार साथियों के साथ एक हॉस्पिटल में गोली चलाकर सनसनी मचा दी थी। इस मामले सूरज पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ। दो साइड आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। इसके अलावा इनामी सूरज और उसका साथी रोहित पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिए।
पब्लिक के साथ गलत व्यवहार करने में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होती है। पुलिस को किसी भी हाल में पब्लिक से अच्छा रिलेशन रखना होगा। तभी पब्लिक खुलकर पुलिस से अपनी बात कह पाएगी। इसलिए हर थानों को पब्लिक से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिसके आधार पर जहां भी कमी पाई जाएगी, उस थाने को पहले चेतावनी दी जाएगी।
- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी