- मार्केट में कई तरह की चेयर कर रही हैं अट्रैक्ट

- वहीं प्लास्टिक के स्टूल और बेबी टेबल भी हैं खास

GORAKHPUR: दिवाली करीब है। मार्केटिंग के लिए महज चंद ही दिन और बचे हुए हैं। ऐसे में गोरखपुराइट्स के लिए मार्केट में काफी खास तैयारियां की गई हैं। घर में मेहमान को बैठाने की व्यवस्था करने के लिए स्टाइलिश के साथ ही स्पेशल चेयर्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। खासकर, यूज के अकॉर्डिग डिजाइन्ड चेयर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। जहां कुशन के साथ लेकर टेबल लोगों को भा रही है, वहीं आर्म के साथ आने वाली चेयर्स स्टूडेंट्स की पसंद है। इसके साथ ही आर्मलेस चेयर्स भी काफी डिमांड में हैं। मार्केट में इसके लिए काफी कस्टमर्स पहुंच रहे हैं और इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं।

बच्चों के लिए काफी कुछ

प्लास्टिक की वेरायटी में नन्हे-मुन्नों के लिए काफी कुछ खास है। एक तरफ जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए बेबी टेबल पहली पसंद बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर खास स्टूल और बेबी चेयर भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं बच्चों के टाइमपास के लिए लटकाने वाले प्लास्टिक के झूले भी काफी खास हैं, जो छोटे-बड़े सभी को पसंद आ रहे हैं।

पांच परसेंट तक डिस्काउंट

यूं तो प्लास्टिक आइटम्स पर कोई डिस्काउंट नहीं होता है। मगर शॉपकीपर्स ने इस बार दिवाली के लिए खास पांच परसेंट के ऑफर्स दे रखे हैं। इसमें हर प्लास्टिक आइटम्स की खरीद पर खास डिस्काउंट हैं। इसके साथ ही सुप्रीम की प्लास्टिक चेयर परचेज करने पर भी ऑफर अवेलबल हैं। शॉप ओनर ऋषि जायसवाल ने बताया कि चार कुर्सी के साथ एक टेबल मुफ्त दी जा रही है। इसके लिए कस्टमर्स को 4,999 रुपए अदा करने होंगे।

40 साल पुराना है मार्केट

सिटी के लच्छीपुर की बात करें तो यहां प्लास्टिक और फर्नीचर आइटम्स की कई शॉप मौजूद हैं। इसमें शिव आइरन व‌र्क्स के साथ कुछ शॉप 40 साल से ज्यादा पुरानी हैं। यहां इसका मार्केट काफी खास नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे इधर मार्केट डेवलप हुआ और अब यहां काफी तादाद में लोग परचेजिंग के लिए पहुंचते हैं।

आइटम्स रंज

प्लास्टिक चेयर 225 से 3300

टेबल 350 से 4000

बेबी चेयर 150 से 350

स्टूल 200 से 400

बेबी टेबल 200 से 400

डाइनिंग सेट 2500 से 5000

वुडन स्टैंड 1390

आर्मलेस चेयर 290 से 1500

वर्जन

प्लास्टिक आइटम्स में ब्रॉड रेंज और वेरायटी मौजूद रहती है। मार्केट में कुछ सस्ते प्लास्टिक आइटम्स मिल जाएंगे, लेकिन कस्टमर्स इन्हें परचेज करते समय इस बात का ध्यान दें कि वह जो प्लास्टिक ले रहे हैं, वह मजबूत है की नहीं। क्योंकि सस्ते के चक्कर में लोगों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

- ऋषि जायसवाल, प्रोपराइटर, शिव आइरन व‌र्क्स