गोरखपुर (ब्यूरो)। विरोध करने पर सभी लोग एक जुट होकर गाली गुप्ता तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे। पंकज शाही ने सिर पर लोहे के राड से मारे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्रिकेट खेलते समय विवाद, युवक को पीटा

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीडीह में क्रिकेट मैच खेलते समय पिच खोदने से मना करने पर शिवम सिंह ने क्रिकेट खेल रहे शुभम तिवारी को मारपीट कर घायल कर दिया, शुभम तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मजुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि शुभम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

नहीं दिखा रहा साफ सफाई अभियान असर

गगहा विकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत करवल मझगांवा में विद्युत उपकेंद्र में सरकार के साफ सफाई के निर्देश का असर नहीं दिख रहा है.इसका अगर उदाहरण देखना हो तो विद्युत उपकेंद्र मझगांवा में आकर देख सकते हैं कि परिसर में काफी मात्रा में पन्नी व गंदगी का अंम्बार दिखाई दे रहा है। अधिशासी अभियंता संतीश चंद्रा से पूछने पर बताया कि साफ सफाई के लिए कहा गया था। अगर सफाई नहीं हुआ है तो गंभीर मामला है। रविवार को विद्युत उपकेंद्र परिसर में प्लास्टिक व अन्य गन्दगी परिसर से भरा दिखा। जबकि शासन ने 14 से 22 जनवरी तक साफ सफाई का निर्देश दिया था।

पिता के साथ मिलकर भाई को पीटकर किया घायल, केस

थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल अव्वल निवासी अमरजीत पुत्र लालमन ने पुलिस को तहरीर देकर पिता लालमन और भाई धर्मवीर के खिलाफ पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के जंगल अव्वल निवासी अमरजीत ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब है भाई धर्मबीर से कुछ पैसा और अनाज के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया, इसी बात को लेकर भाई और पिता गालियां देते हुए लाठी डंडा से मार पीट कर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि अमरजीत की तहरीर पर भाई धर्मवीर और पिता लालमन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।