गोरखपुर :एमएमएमयूटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें प्रोफेसर के 22, एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद शामिल हैं। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद साक्षात्कार के जरिए भरे जाने हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि भी तय कर ली गई है। दिसंबर में विषयवार नौ, 10, 11 व 12 और 23 व 24 को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी। विश्वविद्यालय में नियुक्त शिक्षकों के करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन के लिए साक्षात्कार भी इन्हीं तिथियों में होंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के सापेक्ष आवेदनों की स्थिति


असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग में है। वहां छह सीटों के लिए सर्वाधिक 600 आवेदन आए हैं। इलेक्ट्रानिक्स के 10 पदों के लिए 463, कंप्यूटर साइंस में 21 पदों के लिए 352, सिविल की आठ सीटों के लिए 248 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग की चार सीटों के लिए 118 आवेदन आए हैं।


प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 पदों पर नियुक्ति होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 29 व 30 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी। प्रोफेसर और एसोसिएट के लिए साक्षात्कार की तिथि भी तय कर दी गई हैं। शिक्षकों के प्रमोशन के लिए भी साक्षात्कार इन्हीं तिथियों पर होगा।
प्रो। जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी