गोरखपुर: सिटी में नवरात्र के पहले दिन हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला। देवी के नौ स्वरूपों की उपासना के लिए संकल्पबद्ध श्रद्धालुओं ने जहां घरों में कलश स्थापित किए, वहीं दुर्गा पंडालों और देवी मंदिरों में भी कलश स्थापित कर मां की स्तुति का सिलसिला शुरू हुआ। सिटी के गोलघर काली मंदिर, दाउदपुर काली मंदिर, कालीबाड़ी रेती चौक, मंगला माता मंदिर बेतियाहाता देवी सहित तमाम देवी मंदिरों में भ1तों की लंबी कतार लगी रही।

इन देवी मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु


सिटी के गोलघर काली मंदिर, दाउदपुर काली मंदिर, बगहा बाबा दुर्गा मंदिर, शाहपुर काली मंदिर, मेडिकल कॉलेज रोड विंध्यवासिनी मंदिर, बुढिय़ा माता मंदिर, तरकुलहा माता मंदिर, जाफरा बाजार स्थित शीतला माता मंदिर, चौरहिया गोला स्थित शीतला माता मंदिर, रेती चौक स्थित कालीबाड़ी, जटाशंकर स्थित दुर्गा माता मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों में माता के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

निकाली कलश यात्रा


गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर माता मातेश्वरी सेवा दरबार पचपेड़वा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे मातेश्वरी ध्वज था, इसके बाद माता आदिशक्ति का रथ, डोली व नवदुर्गा की झांकी थी। बैंड-बाजा, मृदंग, तुरही कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। महिलाएं मंगलगीत गाते चल रही थीं। यात्रा माता मातेश्वरी सेवा दरबार पचपेड़वा से आरंभ होकर रामनगर चौराहा होते हुए गोरक्षनाथ मंदिर पहुंची जहां भीम सरोवर पर मां गंगा पूजन के बाद कलश जल पूरित किया गया।


सीएम ने की कलश की स्थापना


शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को गोरक्षपीठ में लोक कल्याण की मंगलकामना के साथ मां आदिशक्ति की उपासना का विशेष अनुष्ठान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम आदित्यनाथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। शारदीय नवरात्र प्रतिपदा का अनुष्ठान मां जगतजननी की आराधना, देवी पाठ, आरती और क्षमा प्रार्थना के साथ पूर्ण हुआ। कलश स्थापना के पूर्व गोरखनाथ मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा पारंपरिक तरीके और श्रद्धाभाव से निकाली गई। शोभायात्रा के बाद जल से भरा कलश सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उठाया और शक्तिपीठ के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता का आवाहन कर इसे स्थापित किया। इसके साथ ही दुर्गा मंदिर के गर्भगृह में श्रीमददेवीभागवत का पारायण पाठ एवं श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ का भी शुभारंभ हो गया। पाठ के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।


बुढिय़ा माई के दरबार पहुंचे सीएम


शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदिशक्ति मां भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढिय़ा माई के दरबार में हाजिरी लगाई। कुसम्ही जंगल स्थित बुढिय़ा माई के मंदिर में उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया और माता से प्रदेशवासियों के कल्याण और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और यहां स्थित कुंड/तालाब में हुए सुंदरीकरण कार्यों का भी निरीक्षण लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही समेत कई लोग उपस्थित रहे।