गोरखपुर (ब्यूरो)।महिला कौशांबी जिले से इंसाफ पाने की उम्मीद लिए आई है। इससे पहले वे दो दिन सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ में भी सड़क पर बैठी रही। लेकिन, वहां उसे गोरखपुर जाकर सीएम से मिलने की सलाह देकर भेज दिया गया। यहां आकर उसने मंदिर प्रशासन से मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया। महिला का कहना है, मंदिर प्रशासन ने भी उसे सीएम योगी से मिलकर गुहार लगाने की सलाह दी है। अब पीडि़त महिला का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे दोनों मासूम बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे देगी।

जिससे जमीन खरीदी, उसकी बदमाश ने हत्या कर दी

कौशांबी जिले के मंजनपुर की रहने वाले मनीष पांडेय की पत्नी कविता देवी कहती हैं कि मेरे पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मैंने कौशांबी में ननकर सोनकर नाम के व्यक्ति से 55& 26 का एक जमीन खरीदी थी। लेकिन, वहीं का एक व्यक्ति अरविंद यादव हमारी जमीन हड़पना चाहता है। वह नहीं चाहता था कि मैं उससे जमीन खरीदूं। इससे नाराज होकर उसने ननकर सोनकर की हत्या कर दी।

पुलिस मुझे थाने से भगा देती

हत्या का केस भी दर्ज हुआ। केस की पैरवी के दौरान अरविंद ने मुझे और मेरे 3 साल के बेटे को मारपीट कर लूटपाट किया। मैंने पुलिस से शिकायत की। सीओ ने विवेचना की। 3 साल के बेटे के बयान पर पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का केस भी दर्ज किया। लेकिन, आरोपी अरविंद पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब मैं पुलिस के पास जाती हूं तो वह मुझे भगा देते हैं। कोई अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।