गोरखपुर (ब्यूरो)।अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फरार हो गया संचालक

पीडि़त ने गुलरिहा पुलिस के साथ ही एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आरोपित हॉस्पिटल की जांच करने 12 जनवरी को सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय पहुंचे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया था।

सामने आ रही शिकायतें

बताया जा रहा है कि सत्यम हास्पिटल के खिलाफ बीते दिनों कार्रवाई हुई तो तो पीडि़त को उम्मीद जगी। उसने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर मीरा अस्पताल संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल बंद कर संचालक फरार हो गया है।

ये है मामला

मई 2022 में मीरा हास्पिटल में बिस्टौली निवासी हरिश्चंद्र अपनी पत्नी रामरति को लेकर इलाज के लिए पहुंचा था। महिला के बच्चेदानी में ट्यूमर था। आरोप है कि अस्पताल में बिना चिकित्सक के ही कर्मचारियों द्वारा आपरेशन कर दिया गया। चौथे दिन महिला की हालत गंभीर हो गयी। एक्स-रे कराने के लिए ऑटो रिक्शा से कस्बे में एक एक्स-रे सेंटर पर भेजा गया था, जहां उसकी हालत और गंभीर होने पर हास्पिटल के संचालक द्वारा मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दमतोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया तो कार्रवाई से बचने के लिए हॉस्पिटल के संचालक ने सफेदपोशों की मदद लेकर मामले को दबा दिया था। पीडि़त तहरीर लेकर थाने के चक्कर काटते काटते थक हार कर बैठ गया था।