गोरखपुर (ब्यूरो)। नए व्यापार में जरूरी नहीं शैक्षिक योग्यता
प्रो। शुक्ला ने बताया कि अभी हाल ही में यूनिवर्सिटी और उन्नति फाउंडेशन के मध्य अनुबंध भी हुआ है। उन्होंने बताया कि रोजगार कौशल एक व्यक्ति को नौकरी प्राप्त करने, नौकरी में पदोन्नति करने और जीवन में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। आज के बदलते समय और नए व्यापार तकनीकी में नौकरी की चाह रखने वालों के पास केवल शैक्षिक योग्यता होना ही काफी नहीं है। इसके साथ-साथ उन्हें नौकरी पाने और करने के लिए स्किल्स का होना भी आवश्यक होता है। इस पहल का उद्देश्य स्टूडेंट्स को आवश्यक कौशल सिखाकर उनकी रोजगार क्षमता को सुधारना और बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करना है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग
उन्नति फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क जॉब स्किल्स सिखाने के बारे में बताया गया। स्टूडेंट्स के सफलतापूर्वक कार्यशाला पूरा करने पर प्लेसमेंट के लिए मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें पूर्णता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रो। शुक्ला ने बताया की अंग्रेजी विभाग से लोग उन्नति फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जिससे आने वाले समय में नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो.अजय शुक्ला के साथ साथ प्रो। आलोक कुमार, प्रो। हुमा जावेद व डॉ.आमोद राय एवं उन्नति फाउंडेशन के शिवांगी सिंह और विशाल पाठक उपस्थित रहे।