गोरखपुर (ब्यूरो)। जो 1 जून को वोट डालने के बाद उनकी दुकान से सामान खरीदेंगे। ऐसे मतदाताओं को वोट डालने के बाद अंगुली पर लगा स्याही का निशान दिखाना होगा। जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग संघ के पदाधिकारियों से सुझाव लिया जा रहा है। उद्योग संघ के पदाधिकारियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे गए। पदाधिकारियों के मुताबिक लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापारीगण जिला प्रशासन के साथ है। व्यापारियों ने अपने दुकानों पर वोट डालकर आने वाले मतदाताओं को तरह-तरह के उपहार देने का निर्णय लिया है।
प्रत्येक वोट का महत्व
मतदान बढ़ाने के प्रयास में कई संस्थान भी कार्य कर रही है। संस्था के प्रशिक्षों और स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अभी से ही अभियान शुरू कर दिया है। मतदान के लिए समुदायों को प्रेरित करने के उद्देश्य से वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने का महत्व बता रहे हैं।
गोरखपुर-2019
पुरुष वोटर्स की संख्या-1923327
वोट देने वालों की संख्या--1037627
महिला वोटर्स--1575271
वोट की--955633
संतकबीरनगर
चुनाव-2019
कुल वोटर 1962903
कुल वोटर--1060806
कुल वोट परसेंट--54.2
महिला वोटर-533378
पुरुष वोटर--527427
बस्ती चुनाव--2019
पुरुष वोटर--981502
वोट किए--551505
महिला वोटर--863721
वोट की--503462
महराजगंज चुनाव 2019
पुरुष वोटर्स की संख्या-1021199
वोट देने का परसेंट--59.46
महिला वोटर्स की संख्या-891448
वोट देने का परसेंट-69.39
कुशीनगर-चुनाव-2019
पुरुष वोटर--951454
पुरुष पोलिंग--526776
महिला वोटर--782775
महिला पोलिंग--522399
कुल वोटर--1761562
कुल पोलिंग--1049179