2019 में होना था पूरा

फोरलेन नेशनल हाईवे का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन, राज मार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आठ सितंबर 2016 को किया था। अप्रैल 2017 में निर्माण शुरू हुआ। इसे अक्टूबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इस अवधि में मात्र 35 प्रतिशत काम ही हो पाया। इसे लेकर एनएचएआई ने नाराजगी जताते हुए निर्माण एजेंसी जेपी एसोसिएट को चेतावनी दी। इसके बाद निर्माण की अवधि दिसंबर 2020 तय की गई लेकिन, 2024 में भी अब तक 10 परसेंट काम अधूरा है।

सर्विस लेन पूरा बाकी
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर बड़हलगंज-वाराणसी, गोला-वाराणसी, बड़हलगंज-गोरखपुर और गोला-गोरखपुर मार्ग पर 22.5 किमी की सर्विस लेन का काम होना है। लेकिन सर्विस लेन का काम अभी शुरू ही नहीं हो सका है। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

पुल की दूसरी लेन
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बड़हलगंज, पटना चौराहे पर जाम की समस्या बरकरार है। फोरलेन पर 1250 मीटर के सरयू पुल निर्माण में देरी के कारण यह नौबत आ रही है। टू लेन के इस पुल के सिर्फ एक लेन का ही काम पूरा हो सका है, दूसरे लेन का काम अभी चल रहा है।

टूटने लगी सड़क
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन बनने के बाद ही टूटनी शुरू हो गई है। इसके बाद कार्यदायी संस्था की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग कर उसकी रिपेयरिंग की जा रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। फोरलेन पर सड़क कहीं-कहीं धंस भी गई है। इसके अलावा इस पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जलती हैं, जिससे अंधेरा पसरा रहता है।

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन एक नजर
कुल लंबाई- 65 किमी
कुल लागत- 1030 करोड़ रुपये
बड़े पुल (60 मीटर से ज्यादा)- 4
छोटे पुल (60 मीटर से कम)- 12
सर्विस रोड- 22.5 किमी
काम शुरू होने की तिथि- अप्रैल 2017
काम खत्म होने की तिथि- अक्टूबर 2019
वर्तमान स्थिति- अभी काम चल रहा है, इस साल के अंत पूरा करने का दावा।

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। सर्विस लेन और सरयू नदी पर बन रहे पुल का काम अधूरा है। इस फोरलेन के काम को दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ललित प्रताप पाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई