गोरखपुर (ब्यूरो).उनके पास से पुलिस ने 72 हजार रुपए कैश, सामान और ट्रक भी बरामद कर लिया है। तीनों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान, मो। अयूब हमद, निवासी चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचंद्रमिशन शाहजहांपुर, रियाजुद्दीन और आकाश, निवासी माथन थाना पिसावा, सीतापुर के रुप में हुई है।
गोरखपुर पहुंचते ही बदल दिया ट्रक का नंबर
पुलिस के मुताबिक, ट्रक मालिक रियाजुद्दीन के पास एक ट्रक नंबर यूपी एटी 5186 है, जोकि वह इस ट्रक को यूपी से बंगाल और बिहार में चलाता है। इस ट्रक का खलासी आकाश है। बीते दिनों दोनों ने मिलकर बंगाल में माल की डिलेवरी करके आते समय एक ढाबे से पहले मोबाइल चोरी किया। इसके बाद यह ट्रक लेकर गोरखपुर आए और यहां आते ही जालसाजों ने ट्रक का नंबर बदल दिया। जोकि किसी और के ट्रक का नंबर है।
1.50 लाख में कबाड़ी को बेचा था सामान
गुरुवार को कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय और सर्विलांस के जरिए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी रियाजुद्दीन और आकाश को सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों की निशानदेही पर सामान भी बरामद हो गए। यह सभी सामान ड्राइवर और खलासी ने शाहजहांपुर के एक कबाड़ी मो। अयूब को 1.5. लाख रुपए में बेचा था। पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर सभी सामान बरामद कर लिया। जालसाजों ने गीडा स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट के बृजमोहन के साथ ठगी की थी। वह पाइप और घरेलू सामान बुक ले गए थे। ट्रांसपोर्टर ने एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस जालसाजों की तलाश में जुटी थी।