दिखी अव्यवस्था

पुलिस भर्ती परीक्षा छुटने के बाद बस स्टेशनों पर अव्यवस्था दिखी। दोपहर 12:30 बजे के करीब कैंडिडेट्स के बस स्टेशन पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान देखते ही देखते बस स्टेशन परिसर कैंडिडेट्स से भर गया। बच्चों की संख्या की तुलना में रोडवेज की बसें कम पड़ गई। इससे बस स्टेशन पर भारी अव्यवस्था दिखी। सबसे अधिक परेशानी जौनपुर और प्रयागराज जाने वाले पैसेंजर्स को हुई। जौनपुर और प्रयागराज रूट पर बसें कम होने से पैसेंजर्स को भटकना पड़ा।

एआरएम ने संभाला मोर्चा
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज के पास पहले से कोई प्लानिंग नहीं थी। इससे कैंडिडेट्स को बस स्टेशन पहुंचने के बाद बसें नहीं मिलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब एक बजे राप्तीनगर डिपो के एआरएम एके सिंह ने बस स्टेशन पर मोर्चा संभाला और फिर रूट के लोड फैक्टर के हिसाब से बसों को भेजने की शुरुआत की। इसके बाद कैंडिडेड्स का सहूलियत मिली।

रेलवे की स्पेशल ट्रेन
पुलिस भर्ती परीक्षा में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने परीक्षा विशेष गाडिय़ां चलाई। शुक्रवार को पहली स्पेशल ट्रेन बलिया के लिए चली। दोपहर दो बजे यह ट्रेन रवाना हुई। इससे पहले डेढ़ बजे तक पूरी ट्रेन कैंडिडेट्स से पूरी तरह से भर गई। बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स सीट नहीं मिलने पर खड़े हो गए। दो बजे जैस ही ट्रेन प्लेटफार्म से छूटी कैंडिडेट्स ट्रेन को पकडऩे के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं करीब तीन बजे वाराणसी के लिए एक स्पेशन ट्रेन रवाना हुई।

बलिया से परीक्षा देने गोरखपुर आया था। अब परीक्षा देकर वापस लौट रहा हूं, यहां किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
अतुल, बलिया

रेलवे ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलाई है वह बहुत अच्छी है, इससे काफी सहूलियत मिली है।
विजय, वाराणसी

मऊ जाना था, लेकिन मऊ वाली पहल ट्रेन छूट गया। अब दूसरी स्पेशन ट्रेन जो तीन बजे है उसे पकड़कर मऊ जाउंगा।
राहुल, मऊ

वाराणसी की ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं। जो ट्रेन दो बजे वाराणसी जानी थी, वह तीन बजे जाएगी, इससे थोड़ी दिक्कत हुई।
विशाल, वाराणसी