गोरखपुर (ब्यूरो)।दिनभर में हुई 15 एमएम बारिश से फसलों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है। अन्नदाता ऊपर वाले से बारिश न होने की मना रहे हैं। जबकि शहर में बारिश लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। वेदर एक्सपर्ट जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभी दो दिन और बारिश के आसार हैं। सोमवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 26.8 और मिनिमम टेंप्रेचर 18.7 रिकॉर्ड किया गया।
गुजरात और मध्य प्रदेश के बादलों ने कराई बारिश
वेदर एक्सपर्ट जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वायुमंडलीय परिस्थितियां अभी बनी हुई हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश की ओर से चली हवाओं से आए बादलों से जिले में बारिश हो रही है। अमूमन मार्च में बारिश के आसार नहीं रहते हैं, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में ऐसा होता है।
15 एमएम बारिश में ही कई जगह जलभराव
जिले में भले ही 15 एमएम बारिश हुई है लेकिन कई जगह जलभराव हो गया। सिटी के कई मुहल्लों में जलभराव की समस्याएं आईं। इसमें रुस्तमपुर, चिलमापुर समेत शहर के कई निचले इलाके शामिल हैं। इसके साथ ही कई जगह मिट्टी से युक्त सड़कों पर बारिश से कीचड़ हो गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
नौका विहार पर जुटी भीड़
बारिश के मौसम के सुहाना होने पर रामगढ़ताल के नौकायन पर घूमने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इसमें परिवार के साथ बड़ी संख्या में यूथ शामिल थे। इस दौरान कोई घूमने में मशगूल था तो कोई सेल्फी लेने में मस्त था। सोमवार शाम को नौकायन पर अच्छी-खासी भीड़ रही।