गोरखपुर: एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गीडा पुलिस भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, भांजे ने आरोप लगाया है कि उसके पास 3.50 लाख रुपये थे। जिसे विवाद के दौरान कुछ लोगों ने छीन लिया।
देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले मामा शहर के कूड़ाघाट में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को दोपहर बाद झंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाले भांजा के साथ चार पहिया से लखनऊ के लिए निकले। गोमती रिवर फ्रंट के एटीएम से मामा के खाते से रुपये निकाला गया, जिसके लेनदेन को लेकर मामा-भांजे में विवाद हो गया। सुबह छह बजे दोनों कार से गोरखपुर के लिए निकले और गीडा सेक्टर सात के पास गाड़ी रोककर विवाद करने लगे। नाराज होकर भांजे ने कार को डिवाइडर से भिड़ा दिया। जिसके बाद मामा ने भांजे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों कार में ही विवाद करने लगे। मामा का आरोप है कि भांजे ने चाकू और हथौड़ी से उसके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। भांजे के पिता चार भाई हैं, सभी भाइयों में वह इकलौती संतान है। उसे शेयर मार्केट में रुपये लगाने का शौक है। एसपी नार्थ ने बताया कि रुपये के लेनदेन में मामा-भांजा के बीच विवाद है। भांजे से पूछताछ की जा रही है। रुपये छीनने के आरोपों की भी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।