गोरखपुर (ब्यूरो)।वीडियो बासगांव इलाके के कटवर गांव का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने वीडियो ट्विट कर पुलिस से भी शिकायत की है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवकों की पहचान में जुटी पुलिस

बासगांव इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया, असलहे संग दो नाबालिग लड़कों का डांस करते वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के जरिए वीडियो कटवर गांव का बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। वीडियो की जांच की जा रही है, साथ ही उसमें दिख रहे युवकों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

तिलक समारोह में बनाया गया वीडियो

यह वीडियो सबसे पहले राधेश्याम कटवर नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट के मुताबिक, बासगांव के कटवर गांव में 4 दिसंबर को एक तिलक समारोह का आयोजन चल रहा था। जिसमें डीजे पर बार बालाओं संग दो नाबालिग लड़के भी हाथ में अवैध असलहा लहराते हुए डांस कर रहे थे। इस बीच वहां मौजूद अन्य लोग लड़कों का वीडियो बनाते रहे, जोकि बाद में वायरल हो गया।

वीडियो की चल रही जांच

राधेश्याम कटवर के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, बच्चे जो हाथ में असलहा लिए हुए डांस कर रहे हैं, वो उसी गांव के रहने वाले तारापति यादव का अवैध असलहा है। तारापति यादव पर पहले से 5 मुकदमे दर्ज हैं।