गोरखपुर (ब्यूरो)। इनका किराया 10 परसेंट कम हो जाएगा। गोरखपुर रीजन में चलने वाली करीब 50 जनरथ और पिंक एसी बसों में पूर्वांचल के पैसेंजर्स को इस नई व्यवस्था के अंतर्गत मिलने वाले छूट का लाभ मिलेगा। गर्मी में पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।
लखनऊ तक 612 रुपए किराया
जानकारों के अनुसार जनरथ टू बाई टू और पिंक एसी बसों में गोरखपुर से बस्ती तक की यात्रा में 156 की जगह लगभग 140 रुपये लिया जाएगा। अयोध्या तक की यात्रा में 356 की जगह करीब 321 रुपये और लखनऊ तक 680 की जगह लगभग 612 रुपये किराया लगेगा। गोरखपुर से वाराणसी तक जनरथ टू बाई टू में 517 की जगह लगभग 465 रुपये तथा थ्री बाई टू में 439 की जगह लगभग 395 रुपये देने होंगे। राप्तीनगर डिपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह के अनुसार इलेक्ट्रिक टिकट मशीन (ईटीएम) में संशोधित किराया फीड कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 16 दिसंबर से एसी बसों में संशोधित किराया लागू किया था। इसे बढ़ाते हुए 31 मार्च कर दी गई है।
वॉल्वो में 2.58 रुपए प्रति किमी
पहले दिसंबर से 28 फरवरी तक छूट की मियाद तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। शासन ने एसी 3 बाई टू में 1.47 रुपये, 2 बाइ 2 में 1.74 रुपये, वातानुकूलित शयनयान में 2.33 रुपये तथा वाल्वो में 2.58 रुपये प्रति किमी किराया लागू किया है। परिवहन निगम के आरएम लव कुमार सिंह अनुसार होली में पैसेंजर्स की संख्या बढ़ जाती है। उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके चलते आय में इजाफा होगा। ऐसे में गर्मी के समय भी यात्रियों का एसी बसों के प्रति भी रुझान बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है।
50 प्रतिशत सीट भरने पर ही चलाई जाएंगी बसें
गर्मी में लोड फैक्टर बढ़ाने के लिए परिवहन निगम ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब 50 परसेंट सीट भरने पर ही रोडवेड की बसें चलाई जाएंगी। रात के समय 65 परसेंट सीटें भरने पर ही बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए मुख्यालय लखनऊ ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जानकारों का कहना है कि रात के समय एक तरफ से तो बसें फुल हो जा रहीं, लेकिन दूसरी तरफ से यात्री नहीं मिल रहे। अब यात्री नहीं मिलने पर दूसरे दिन सुबह ही बसें चलाई जाएंगी।
रूट किमी 2 बाइ 2 2 बाइ 3 (किराया)
गोरखपुर-दिल्ली 849 1767 1507
गोरखपुर-वाराणसी 240 467 399
गोरखपुर-प्रयागराज 288 548 466
गोरखपुर-लखनऊ 306 616 530
गोरखपुर-अयोध्या 138 286 248
गोरखपुर-आजमगढ़ 116 224 191
ठंड में लोड फैक्टर कम होने की वजह से एसी बसों के किराए में संसोधन किया गया था। 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक स्कीम थी। अब होली पर्व को देखते हुए इसे 31 मार्च तक कर दिया गया है। ताकि पेसेंजर्स को कम किराए पर बेहतर यात्रा की सुविधा मिल सके।
लव कुमार सिंह, आरएम गोरखपुर रीजन