गोरखपुर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से प्रदेश व्यापी प्रशिक्षण एवं संपर्क संवाद कार्यक्रम के तहत संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ई। जीबी पटेल, मार्गदर्शक विशेष आमंत्रित सदस्य ई। ए्रके सिंह ,केंद्रीय उप महासचिव दीपक गुप्ता, केंद्रीय पदाधिकारी शशि कपूर ने उक्त बैठक में प्रतिभाग किया।
नई तकनीक की जानकारी
बैठक में जूनियर इंजीनियरों को नई तकनीक ईआरपी एवं मास्टर डाटा का एक्सेल के माध्यम डाटा एनालिसिस करके हाई लॉस को कम कर अधिक राजस्व वसूली एवं 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ-साथ विभागीय कार्यों का दक्षता पूर्वक निष्पादन तथा बेहतर कंज्यूमर सेवा के लिए प्रशिक्षित किया गया।
शत प्रतिशत राजस्व
प्रदेश सरकार और ऊर्जा प्रबधन की मंशा के अनुरुप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत चोरी रोक कर शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने, कंज्यूमर्स को सही बिल समय उपलब्ध कराए जाने के लिए संगठन का प्रत्येक सदस्य संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। इन कार्यों को संपन्न कराने के लिए आवश्यक मैनपावर, सामग्री और समय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस अवसर पर ई। दीपक गुप्ता, अध्यक्ष ई। अमित यादव, ई। प्रमोद यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष ई। शिवम चौधरी, जिला सचिव ई। विजय सिंह, ई। रामजनक सिंह, ई.हेमंत उपाध्याय, ई.प्रद्युम्न सिंह, ई.बिपिन सिंह, ई.नवनीत पटेल, ई.रणंजय सिंह, ई.नीरज यादव, ई.कमलेश सिंह, ई.सत्येन्द्र कुमार, ई राकेश कुमार, ई राम नरायन आदि मौजूद रहे।