गोरखपुर: इस बार यह त्योहार 20 अक्टूबर का मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार हैं। पूरे शहरों में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं ज्वेलरी, रेडीमेड गारमेंट्स, साडिय़ां, श्रृंगार सामग्री से लेकर अन्य सामान की खरीदारी कर रही है। गोलघर, हिन्दीबाजार, रेती, असुरन, अलीनगर, घंटाघर, मोहद्दीपुर, आजाद चौक, भगतचौराहा सहित अन्य मॉर्केट में रौनक बढ़ी है। बाजार एक्सपर्ट की माने तो इस बार 30 से 35 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है।

खिलता है मेहंदी का रंग


करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। खुद को सजने सवारनें के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती है। ऐसे में करवाचौथ के त्योहार में मेहंदी का भी बड़ा कारोबार देखने को मिलता है। गोलघर समेत सिटी के कई बाजारों में ज्वेलरी मॉर्केट, मंदिरों एवं अन्य जगहों पर मेहंदी लगाने के लिए लोग अपनी दुकान सजाकर बैठे हैं, जिनसे मेहंदी लगावाने के लिए महिलाओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगावाने के लिए महिलाओं की खूब भीड़ दिख रही हैं।
वहीं, बहुत सारे लोग जिनके पास बाहर जाने का वक्त नहीं होता है, वो घरों पर ही मेहंदी लगाने वाले को बुलाकर मेहंदी लगवा रही है। ऐसे में इस त्योहार के मौके पर मेंहदी लगाने का रेट भी बढ़ गया है। पार्क रोड स्थित राधा माधव होलसेल फैमिली मार्ट के राचित अग्रवाल ने बताया कि करवाचौथ के मौके पर उनके मार्ट में किसी भी खरीदारी पर फ्री में मेंहदी लगवाने का ऑफर 18, 19 और 20 अक्टूबर तक चलेगा।


डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की बढ़ी डिमांड


ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के चैयरमैन अतुल सराफ के अनुसार करवा चौथ पर डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। कस्टमर्स अपने बजट के अनुसार ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे है। इस बार पायल, झुमकी, मंगलसूत्र के साथ अंगूठी की भी खूब डिमांड देखने को मिल रही है।

डिजाइनर साडिय़ों ही पसंद


चैंबर ऑफ टेक्सटाइल्स अध्यक्ष राजेश नेभानी ने बताया कि इस करवाचौथ पर डिजाइनर साडिय़ों से लेकर लहंगों की डिमांड बढ़ गई है। लहंगा-चुनरी के अलावा बांधनी, कांजीवरम, बनारसी, प्योर शिफॉन, जार्जेट समेत अन्य कलेक्शन भी महिलाओं का मन मोह रही हैं। दरअसल, कपड़ों के अलावा पूजा की थाल, श्रृंगार के सामन के अलावा सभी तरह आकर्षक आइटम की डिमांड बढ़ गई है।

करवा चौथ का मुहुर्त


ज्योतिषाचार्य पं। नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। करवा चौथ के दिन पूजा के लिए केवल 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा। आप इस दिन शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक पूजा कर सकती हैं। वहीं, शाम में 7 बजकर 58 मिनट के बाद चंद्रोदय होने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दे सकते हैं। वहीं, च्योतिषाचार्य मनीष मोहन के अनुसार, इस बार कई शुभ योग का निर्माण होगा, जिसमें व्रत रखना बहुत ही फलदायी रहेगा। करवा चौथ के व्यतिपात योग, वरियान योग और गुरु पुष्य योग रहेगा। वहीं चंद्रमा से जुड़े रोहिणी नक्षत्र में अर्घ्य दिया जाएगा। ये योग इस साल करवा चौथ को बहुत खास बना रहे हैं। शास्त्रों में इन योगों को बहुत शुभ बताया गया है। लेकिन पूजा करने के लिए पूरे दिन में व्रतियों को केवल लगभग सवा घंटे का ही समय मिलेगा।


डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड इस करवाचौथ में बढ़ी है। अपने बजट में ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे है। गोल्ड के रेट में लगातार बढ़ता देख, कस्टमर्स वर्तमान कीमत का भी फायदा उठा रहे है।
अतुल सराफा, चैयरमैन, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स

करवा चौथ साडिय़ों के साथ ही डिजाइनर लहंगे, वेलवेटजरी लहंगे कीअच्छी बिक्री हो रही है। फेस्विल सीजन चल रहा है। मॉर्केट में कस्टमर की चहल-पहल बढ़ गई है।
शंभू शाह, गीता होलसेल मार्ट

डायमंड रिंग, मंगलसूत्र, गोल्ड नेक्लेस सहित अन्य डिजाइन महिलाओं को पसंद आ रहा है। हमारे शॉप पर मेहंदी महिलाओं को फ्री में लगाई जा रही है। खरीदारों की भीड़ लगातार है।
संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

हमारें यहां बनारसी साडिय़ों के साथ ही ब्राइडल लहंगे, शूट आदि की भारी रेंज मौजूद है। त्योहारों और लगन को देखते हुए स्टॉक भरपूर है। करवा चौथ पर कस्टमर्स की भीड़ बढ़ी है।
विभोर पोद्दार, सावरिया

करवाचौथ में महिलाए फैंसी साडिय़ों की खरीदारी करती है। इस बार ब्राइडल लहंगे, शूट आदि की डिमांड अधिक है। मॉर्केट में काफी भीड़ है।
हमारे यहां तरफ के कपड़ों की विशाल रेंज है।
आकाश अग्रवाल, ड्रेस लैंड

करवाचौथ के मौके पर मॉर्केट में उत्साह है। उसी उत्साह को और बढ़ाने के लिए टूटेजस ने करवाचौथ और दिवाली की पूरी तैयारी कर ली है। कस्टम्र्स के लिए सेलेक्टेड डिजाइन त्योहर और शादी के लिए्र मौजूद है।
रवनीत सिंह, टूटेजस