गोरखपुर। सिटी के बेतियाहाता के मूल निवासी तथा यहां के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। राजीव सक्सेना के पुत्र वैभव सक्सेना ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ बातचीत में कहा कि वर्तमान में पुराने गाने भी रिक्रियेट किए जा रहे हैं। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

बचपन से ही था संगीत की ओर रुझान
वैभव ने बताया कि उनकी हाईस्कूल तक की शिक्षा एचपी मिल्ड्रेन एकेडमी व लिटिल फ्लावर से हुई। कोटा से इंटर के बाद उन्होंने जीएनआईटी से बीटेक किया। संगीत के प्रति उनका रुझान बचपन से ही था और माता-पिता ने उसमें पूरा साथ दिया। बीटेक द्वितीय वर्ष में जब वे थे तब टाइम्स म्यूजिक से पहला एलबम भक्ति बैंड रिलीज हुआ जिसे सभी ने सराहा।

पंकज उधास के साथ आया दूसरा एल्बम
टाइम्स म्यूजिक पर ही पंकज उधारा के साथ उनका दूसरा एलबम शब्द आया। इसके बाद उन्होंने शंकर महादेवन के साथ एक एडवरटाइजिंग म्यूजिक किया और वर्ष 2014 में उन्होंने आयकर विभाग का एंथम बढ़ा कदम किया। टी सीरीज के साथ उन्होंने दो गाने यू एंड मी व तेरी गलियां तथा म्यूजिक वीडियो किया जिसे काफी सराहना मिली।

वैभव का है अपना बैंड
वैभव का अपना एक बैंड भी है जिसका नाम सुमिरन है। इसमें उनके साथ जमशेदपुर के संजय उपाध्याय व दरभंगा की गुंजन झा भी शामिल हैं। म्यूजिक को अपना ड्रीम व इंजीनियरिंग को एचीवबल प्रोफेसन बताते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बिना बैकअप स्टार्टिंग कठिन है, लेकिन अब तो आसमान छूना है।

लक्ष्य को रखना चाहिए सामने
अपने संगीत को वर्तमान व्यावसायिक दौर से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा प्रयोग ही किया जिसमें बड़ी कम्पनियों का सहयोग भी मिला। नए कलाकारों के लिए उन्होंने, कि मन में किसी भी ए प्रकार की हीन भावना नहीं साना चाहिए कि मैं कहां से है? या कौन हमसे बेहतर है। हमेशा लक्ष्य को सामने रखना चाहिए कि मुझे जाना कहां तक है। आपका कॉफिडेस, टैलेंट मायने रखता है।

अयोध्या का आ रहा है ऑफिसियलयल एल्बम
वैभव ने बताया कि जल्द ही उनका नया एल्बम आ रहा है और यह एल्बम है अयोध्या का ऑफिसिशल एल्बम। उन्होंने बताया कि इस एल्बम को यूपी गवर्नमेंट के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। इस एल्बम को लेकर वह बहुत ही उत्साहित है।