गोरखपुर: इस बीच हाथ में बैग लिए दिल्ली जाने वाले अनिल से जब इस भीड़ में जाने की वजह पूछा गया तो उसने बताया कि उन्होंने स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन वह ट्रेन कैंसिल कर दी गई, जिसके बाद मजबूरी में इस ट्रेन से दिल्ली जाना पड़ रहा है। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो और एक पर जमीन पर बैठ ट्रेनों का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स की भारी भीड़ नजर आई।


27 अक्टूबर तक निरस्त हैं 150 ट्रेनें


डोमिनगढ़ स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग के नाम पर रेलवे प्रशासन ने त्योहारों में ही 27 अक्टूबर तक लगभग 150 ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर दिया है। 27 अक्टूबर तक लाखों लोगों की रेल यात्रा परेशानी का सबब बन गई है। टिकटों के निरस्त होने से रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी के ही करीब 15 हजार पैसेंजर्स का टिकट निरस्त हो चुका है। इंटरसिटी की तरह गोरखपुर-लखनऊ रूट पर लगभग 40 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। करीब 75 ट्रेनें मार्ग बदलकर चल रही हैं। अधिकतर गोरखपुर-बढऩी-गोंडा के रास्ते तो बिहार से आने वाली कई ट्रेनें छपरा से ही वाराणसी की तरफ मुड़ जा रही हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।

फेस्टिव सीजन में बढ़ी पेरशानी


20 अक्टूबर से ही दीपावली और छठ के लिए लोग घर आना शुरू कर देंगे, लेकिन रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन ही ठप कर दिया है। एक तो ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन के चलते कंफर्म टिकट भी कैंसिल हो जा रहा। नियमित ही नहीं स्पेशल ट्रेनों में भी नो रूम की स्थिति बनी हुई है। दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ बढऩे पर रेलवे का सफर और कठिन हो जाएगा।

ये प्रमुख स्पेशल ट्रेनें हैं 27 तक निरस्त
ट्रेन नंबर ट्रेन
04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल
04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल
04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल
04032 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल
04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल
04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल
04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल


रेलवे की ट्रेक क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेशनों का यार्ड रिमाडलिंग जरूरी है, लेकिन इस काम को ऑफ सीजन में भी कराया जा सकता था। फेस्टिव सीजन में इससे परेशानी बढ़ गई है।
पियूष, पैसेंजर

दिल्ली जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का टिकट कराया था, टिकट कंफर्म भी हो गया था, लेकिन ट्रेन के कैंसिल होने से अब जनरल का टिकट लेकर दिल्ली जाना पड़ रहा है।
शैलेंद्र, पैसेंजर

फेस्टिव सीजन में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया ही क्यों जब इन्हें कैंसिल करना था। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली सभी इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें निरस्त हो गई हैं।
शिवम कुमार

फेस्टिव सीजन में रेलवे प्रशासन को ट्रेनों को निरस्त नहीं करना चाहिए था। दिल्ली आवश्यक काम से जाना था, लेकिन ट्रेन का टिकट कैंसिल हो गया। इससे काफी दिक्कत होगी।
विनोद, पैसेंजर