गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे पहले पुलिस ने हत्या का प्रयास और छिनैती की धारा में केस दर्ज किया था। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है लिहाजा आम्र्स एक्ट की धारा में भी केस दर्ज किया है।
लूट की रकम और असलहा बरामद
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को बदमाशों ने पिंटू सिंह नामक युवक को गोली मार दी थी और चेन और रुपए लूट लिया था। इस मामले में पिंटू सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में आरोपित गौरव यादव उर्फ गोलू पुत्र सुरेंद्र निवासी रामपुर चक थाना चिलुआताल, जितेंद्र मौर्या पुत्र स्व। अभिनन्दन मौर्या निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल, नागेन्द्र मौर्या पुत्र स्व। अभिनन्दन मौर्या निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से लूटे गये 3200 रुपए व घटना में प्रयुक्त .32 बोर की दो पिस्टल, दो कारतूस व दो खोखा तथा .315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस और बरामद किया गया है।
जेल भेजे गए आरोपित
तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पिंटू सिंह ने चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तीन आरोपितों की गिरफ्तार और पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में डकैती की धारा भी बढ़ा दिया है। एसपी साउथ ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास है। गौरव यादव के ऊपर चिलुआताल और गुलरिहा में आठ केस दर्ज है जबकि जितेंद्र मौर्या के खिलाफ चार केस दर्ज वहीं नागेंद्र मौर्या के खिलाफ भी चार केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।