गोरखपुर : सीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से छानबीन में पता चला कि बहराइच में तैनात दारोगा अशोक पांडेय का पुत्र युवराज भी वारदात में शामिल था। शनिवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घेराबंदी कर पुलिस ने ङ्क्षसघडिय़ा में रहने वाले युवराज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से वह देवरिया जिले के बरहज स्थित गौरा गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसके साथी सहजनवां के अमरजीत व ङ्क्षसघडिय़ा में रहने वाले बड़हलगंज, मुझौना के शिवम त्रिपाठी को दबोच लिया। जांच में पता चला कि ये दोनों भी वारदात में शामिल थे। 30 सितंबर को जेएसआर गार्डेन में विकास कन्नौजिया के साथ हुई मारपीट की घटना में भी शिवम शामिल था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच में जिनके नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


डंडे से पीटकर कर दी थी वेटर की हत्या


बहराइच में तैनात दारोगा अशोक पांडेय का पुत्र युवराज 30 सितंबर, 2021 को देवरिया बाईपास तिराहा स्थित माडल शाप में साथियों संग पार्टी करने गया था। मुफ्त में शराब न देने की बात पर मध्य प्रदेश के रीवा, पनगढ़ी खुर्द गांव के रहने वाले वेटर मनीष प्रजापति की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।

यह है मामला :


बांसगांव के बैदोली गांव का रहने वाला विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान गुरुवार की दोपहर में वैशाली कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार गोलू से मिलने गया था। लौटते समय सरसोपार गांव के शुभम यादव, विशाल यादव ने साथियों संग घेराबंदी कर विपिन की कार पर फायङ्क्षरग कर दी थी। हमले में विपिन व साथी राजन बाल-बाल बचे थे।