गोरखपुर: दाउदपुर के अंबेश्वरी पैलेस में रहने वाले अविरल मोदी ने कोतवाली थाना पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि दुर्गाबाड़ी स्थित खाटू श्याम इंटरप्राइजेज में वह पार्टनर है। इसी में कार्यालय भी है, जहां से इलेक्ट्रानिक्स सामानों की ब्रिकी की जाती है। सोमवार की रात में आठ बजे अपने सहयोगी के साथ दुकान बंद कर वह घर चले गए। दुकान के कैश बाक्स में उन्होंने तीन दिन में हुई बिक्री के 45.40 लाख रुपये,आठ सोने व 31 चांदी के सिक्के पड़े थे। मंगलवार की भोर में तीन बजे चार की संख्या में पहुंचे बदमाश शटर का ताला तोड़कर अंदर घ से। कैश बाक्स में रखे रुपय व सोने-चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए। सुबह आठ बजे गोदाम पर पहुंचे कर्मचारियों ने ताला टूटा देख घटना की जानकारी उन्हें दी।

सीसी कैमरे में कैद हुई घटना :


छानबीन में जुटी कोतवाली थाना पुलिस को वारदात में शामिल चार चोर सीसी कैमरे के फुटेज में दिखे। फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली। सीसी कैमरे का फुटेज चेक करने पर पुलिस को एक बाइक पर बैठकर तीन युवक दुकान की तरफ आते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक युवक पैदल आया था। वारदात के बाद एक झोला लेकर वह सूर्यकुंड की तरफ निकलता है। फुटेज की मदद से बाइक सवार को ट्रेस करने में टीम जुटी है।

किसी करीबी पर मुखबिरी करने का संदेह:


पुलिस का मानना है कि किसी करीबी ने म खबिरी की है। चोरी करने आए युवकों को पता था कि गोदाम के कैश बाक्स में नकदी के अलावा सोने व चांदी के सिक्के पड़े हैं। ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद उन्होंने कोई सामान नहीं चुराया। कैश बाक्स खोलकर उसमें रखी नकदी व सिक्के ले गए। दुकान में लगा ताला भी अपने साथ लेकर चले गए।


-कैश बाक्स में 45 लाख 40 हजार कैश
-दो-दो ग्राम के आठ सोने का सिक्का
-10-10 ग्राम के 18 चांदी सिक्के के साथ
-20 ग्राम का दो सिक्के एवं 50 ग्राम का एक सिक्का
-एक पोटली में चांदी के 11 सिक्के पूजा के


व्यापारी संगठनों ने जताई नाराजगी,पर्दाफाश की मांग

इलेक्ट्रानिक्स के गोदाम का ताला तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के सिक्के चोरी होने की जानकारी हुई तो व्यापारी व भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे। घटना पर नाराजगी जताते हुए इन लोगों ने पुलिस अधिकारियों से घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग की।
कोट-
इलेक्ट्रानिक्स के गोदाम से नकदी व सोने-चांदी के सिक्के चोरी करने वालों की तलाश चल रही है। कोतवाली थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सीसी कैमरे के फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तलाश में जुटी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
अभिनव त्यागी,एसपी सिटी