गोरखपुर: गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो दो दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने देर रात में चौकी घेर लिया। आरोप है कि सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई। दोनों पक्ष से आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है।
15 दिन पहले विवाद
गुलरिहा के महराजगंज कस्बा के रहने वाले सागर कशौधन का चिलुआताल क्षेत्र के परमेश्वरपुर करहिया निवासी मुकेश से 15 दिन पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर कई बार मारपीट भी हुई। बुधवार की रात महराजगंज कस्बे में स्थित शराब की दुकान के पास सागर ने साथियों के साथ मिलकर मुकेश को पीट दिया था। जिसका प्रतिशोध लेने के लिए मुकेश और उसके साथी इंतजार में थे।
अकेला देख घेरा
शुक्रवार की रात सागर को सेखरुवा के पास अकेला पाकर मुकेश व उसके साथियों ने घेर लिया और पीट दिया। जब इसकी जानकारी सागर पक्ष के लोगों को हुई तो उसके लोग करहिया गांव पहुंच गए और मुकेश व उसके साथी को पकड़कर सरहरी चौकी पुलिस को सिपुर्द कर दिया। इसी बीच मुकेश के गांव के लोगों को जानकारी हुई तो वह चौकी पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने दोनों पक्ष से सागर, रिजवान, मुकेश, देवेंद्र, रामलखन, जितेन्द्र, शनि व रविंद्र को चालान किया गया है।
मारपीट के मामले में पुलिस ने दो को पकड़ा था। इसके बाद ग्रामीण चौकी पर आए थे। घेराबंदी और धक्का-मुक्की नहीं हुई। मामले में दोनों तरफ के लोगों का चालान किया गया है।
योगेंद्र सिंह, सीओ गोरखनाथ