गोरखपुर: खनन माफिया ने चोरी का एक फर्जी वीडियो बनाया। फिर युवक को धमकाया कि यदि अब उसने पुलिस में उसकी शिकायत की तो वह इस वीडियो के आधार पर उसे चोरी के इल्जाम में जेल भिजवा देगा। आरोप है कि इस धमकी से डरे युवक को हार्ट अटैक आ गया। उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी के बाद पुलिस गोपनीय तरीके से जांच में जुट गई है और पहले से दर्ज केस में खनन माफिया की तलाश तेज कर दी गई है।
विभाग ने की कार्रवाई
खनन माफिया व बड़हलगंज निवासी युवक पर गीडा थाने में अवैध खनन का केस दर्ज किया गया। खनन विभाग ने उसकी गाड़ी पर कार्रवाई भी की थी। लेकिन, इसी बीच अब एक नया मामला सामने आ गया है। पता चला है कि बडग़हन के रहने वाले एक युवक पर खनन माफिया को संदेह हो गया कि वह सटीक सूचना देकर गाड़ी पकड़वा रहा है।
कमरे में बिखेरा सामान
इसके बाद खजनी इलाके के एक कमरे में युवक को जबरन ले जाया गया। वहां पर सामान बिखेरा गया और नोट भी बिखेर दिया गया। पहले से एक युवक वीडियो बना रहा था और बडग़हन के युवक के अंदर जाते ही उसका वीडियो बनाकर उसे चोर बता दिया गया।
आया हार्ट अटैक
फिर खनन माफिया ने युवक को धमकाया कि अब यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो फिर उसे ही चोर बताकर केस दर्ज करा दिया जाएगा। इसके बाद युवक डर गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। वह जब तक हॉस्पिटल पहुंचा उसे दूसरा अटैक भी आ गया। उसे आनन-फानन आईसीयू में भर्ती किया गया।
पुलिस कर रही जांच
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने युवक से संपर्क किया तो उसने सच्चाई तो बता दी, लेकिन डरे होने की वजह से अभी तहरीर नहीं दी है। लेकिन, गीडा पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।