गोरखपुर (ब्यूरो) Gorakhpur Crime News: बांसगांव के धर्मपुरा निवासी आरती देवी पत्नी चन्द्रभान ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस का रहने वाला अशोक पासवान इस समय मिर्जापुर में रहता है। वह जालसाज किस्म का व्यक्ति है। उसने एसके टेडर्स नाम की मेरी दुकान को दिखाकर केनरा बैंक शाखा मिर्जापुर गोरखपुर से आठ लाख रुपये व इण्डियन बैंक शाखा आजाद चौक गोरखपुर से आठ लाख 15 हजार रुपये सहित कई बैंकों से मेरे नाम से लोन स्वीकृत काकर भुगतान करा लिया तथा फर्जी तरीके से बैंकों से चेकबुक जारी करवाकर मेरे नाम से कार भी खरीद लिया।
नोटिस पर जानकारी
वह कई बैंकों को मिलाकर कुल 32 लाख 71 हजार पांच सौ रुपये स्वीकृत कराकर भुगतान करा लिया। जब बैंकों से नोटिस मिला तब बैक जाकर लोन के बारे में जानकारी की वह अपने पत्नी ममता के खाते में कुल रूपये स्थानांतरित करवा लिया। पीडि़ता जब युवक के घर पूछताछ करने गई तो वह गाली देने के साथ जान मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मामले में पीडि़ता घटना के बाद खोराबार थाने पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर वह सीएम से न्याय की गुहार लगाई थी। अब पुलिस पूरे प्रकरण में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।