गोरखपुर: यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी अभिजित मिश्र ने बताया कि उद्घाटन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे आर्यभट्ट सभागार में होगा। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक प्रो। श्रीनिवास ङ्क्षसह होंगे। अध्यक्षता यूपीटीयू, लखनऊ के संस्थापक कुलपति प्रो। दुर्ग ङ्क्षसह चौहान करेंगे।

अगले साल अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग लाना लक्ष्य


गुरुवार को अपना एक साल का सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद वीसी प्रो। जेपी सैनी ने कहा कि बीते साल में यूनिवर्सिटी ने कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि एमएमएमयूटी को टॉप 100 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में नाम होने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में अच्छा स्थान मिल चुका है। अब आने वाले साल में यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में स्थान दिलाना है।