गोरखपुर: कहीं गोल्ड खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत ऑफ, तो हर 21 तारीख को 21 लकी विनर को ईनाम जीतने का मौका। बहुत से ऐसे सराफा कारोबारी हैं जो डायमंड पर भी ऑफर दे रहे हैं। कस्टमर्स को लाइटवेट ज्वेलरी और डायमंड नेकलेस ज्यादा पसंद आ रहा है।

येलो डायमंड की डिमांड


सराफा कारोबारियों की माने तो डायमंड ज्वेलरी की मांग अधिक कस्टमर्स पंसद कर रहे है। डायमंड में येलो डायमंड की डिमांड अधिक है। सबसे अच्छी बात यह है सबके बजट में है और अच्छी से अच्छी डिजाइंस में मौजूद है। गोल्ड का लगातार रेट बढ़ रहा है इस समय गोल्ड का रेट 80 हजार प्रति दस ग्राम को पार कर गया है। इसलिए कस्टम्र्स को डायमंड अधिक पसंद है।

100 प्रतिशत छूट


ऐश्प्रा जेस एंड ज्वेलर्स के चैयरमैन अतुल सराफ ने बताया कि इस दिवाली अपने कस्टम्र्स के लिए शानदार ऑफर्स ऐश्प्रा दे रहा है। यह ऑफर्स कस्टमर्स को पसंद भी आ रहा है। इस बार डायमंड मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत और गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत छूट है। इसका फायदा कस्टमर्स उठा रहे हैं। यह ऑफर साथ कस्टमर्स को काफी पंसद आ रहे हैं। सोने का दाम लगातार बढ़ रहा है। विदेशों में जो माहौल चल रहा है उसका असर गोल्ड रेट पर पड़ रहा है। गोल्ड का रेट और बढ़ेगा।

25 हजार खरीदरी पर कूपन


दिवाली को देखते हुए गोलघर स्थित परंपरा जेस एंड ज्वेलर्स में ऑफर चल रहा है। संस्था के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया हम अपने कस्टमर्स के लिए हर शुभ 21 लकी 21 का ऑफर चला रहे हैं। इससे हर 21 तारीख को 21 लकी ड्रा निकाला जाएगा और 21 लोगों को ईनाम दिया जाएगा। एक्टीवा, विदेश यात्रा, वॉशिंग मशीन, टीवी, फ्रीज आदि सहित 21 गिफ्ट कस्टमर्स को मिलेंगे। हर 25 हजार के खरीदारी पर एक कूपन मिलेगा।

मेकिंग चार्ज पर छूट


अलीनगर, गोलघर, मेडिकल रोड सहित अन्य सराफा कारोबारी मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहे है। 20 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक की छूट है। कस्टमर्स को गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी ज्यादा पंसद आ रही है साथ ही ऑफर्स का भी फायदा उठा रहे है।

सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी


गोलघर में खरीदारी करतीं एक महिला कस्टमर ने बताया कि हम गोल्ड ज्वेलरी सिर्फ हॉलमार्क देाकर रही खरीद रहे है। हॉलमार्क में पांच प्रकार के साइन बने रहते है। जिससे कस्टमर्स आराम से प्योरिटी का पहचान कर सकता है।

लाइट वेट ज्वेलरी


लगातार बढ़ते गोल्ड के रेट के कारण लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड अधिक है। इटैलियन डिजाइन, चोकर डिजाइन, टेंपल डिजाइन ज्वेलरी, पायल, कढ़ा, चैन, चूड़ी, कमरबंद, रिंग, सॉजिटेयर रिंग, लेयरिंग ब्रेसलेट, लेयरिंग नेकलेस, मल्टी लेयर नेकलेस, लेस जैसी रिंग आदि का डिमांड अधिक है।

आज का रेट


24 कैरेट : 80270
22 कैरेट : 73580
18 कैरेट: 60200

नोट: प्रति 10 ग्राम

सिल्वर
98000
प्रति किलोग्राम


इस दिवाली में ऐश्प्रा अपने कस्टमर्स के लिए गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत छूट ऑफर्स दे रहा है, वहीं 100 प्रतिशत डायमंड मेकिंग चार्ज पर। कस्टसर्म को काफी पसंद आ रहा है।
अतुल सराफ, चैयरमैन, ऐश्प्रा जेस एंड ज्वेल्स

कस्टमर्स के लिए शुा 21 लकी 21 का ऑफर चला रहे है। जिससे हर 21 तारीख को 21 लकी ड्रा निकाला जाएगा। पहला एक्टिवा, दूसरा विदेश टूर और अन्य गिफ्ट है।
संजय अग्रवाल, डायरेक्टर, परंपरा जेस एंड ज्वेल्स

100 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी है। इस फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स के लिए हालमार्क ज्वेलरी सेल कर रहे है। मेकिंग चार्ज पर ऑफर्स दे रहे है।
सुधीर जैन, ऋषा जैन सुधीर कुमार ज्वेलर्स