गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां चार ठग 2 साधु के वेश में और दो फॉर्मल कपड़ों में टिप-टॉप बनकर पहुंचे। वहां एक घर में सोना चांदी चमकाने के नाम पर महिलाओं का कीमती सोना उड़ा दिया। ये पहली घटना नहीं है, त्योहार की सीजन में अक्सर ठगों का गैंग एक्टिव हो जाते हैं, ऐसे में लोगों को खास अलर्ट रहने की जरूरत है।

महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

गोरखनाथ एरिया के शास्त्रीपुरम निवासी अनूप श्रीवास्तव की पत्नी नीलम ने गोरखनाथ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दो युवक उनके घर पहुंचे। दोनों ने बताया कि वे एक सर्फ कंपनी से हैं। युवकों ने ये भी कहा कि आप लोगों को पुराना पीतल का सामान साफ कराना है तो लाइए साफ कर दूं। नीलम ने बताया कि उनके घर किराएदार सीमा सिंह पत्नी अमरेन्द्र रहती हैं। नीलम ने बताया कि हम दोनों लोगों ने एक पीतल का सामान दिया, जिसे दोनों युवकों ने तुंरत चमका कर दे दिया।

रूमाल निकाला और भक्त हो गई महिलाएं

नीलम ने बताया कि अचानक दोनों युवकों ने एक रूमाल निकाली और उसे बाहर निकालकर झाड़ा। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ, दोनों युवक जो भी कहते गए हमलोग करते रहे। दोनों युवकों ने हम लोगों से अंदर गोल्ड के आइटम मंगाए, जिसे लाकर उसे दिया गया।

टिफिन में रखकर दिया गोल्ड

दोनों युवकों ने नीलम की दो चेन और सीमा सिंह की सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने की 2 कान की बाली, सोने के टप्स को लेकर एक टिफिन में रख दिया। इसके बाद महिलाओं को टिफिन गरम करने के लिए दिया। जैसे ही महिलाएं अंदर गईं दोनों युवक भी नौ दो ग्यारह हो गए।

साधुओं ने की रेकी और सेल्समैन बन पहुंचे दो युवक

शास्त्रीपुरम की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि शनिवार को दस बजे दो साधु काफी देर तक कॉलोनी में टहल रहे हैं। वो अनूप श्रीवास्तव के घर पर जाकर अंदर भी झांक रहे हैं। थोड़ी देर बाद वहां एक बाइक से दो युवक पहुंचते हैं। दोनों युवकों से साधु कुछ इशारा भी करता है। जिसके बाद दोनों युवक एक घर में जाते हैं।

पकड़ा गया एक साधु

इस घटना के बाद कॉलोनी वालों ने एक साधु को पकड़कर पुलिस को सौंपा। उसकी पहचान महमूदाबाद पिपराइच के चैतू के रूप में हुई। गोरखनाथ पुलिस ने उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गोरखनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी ऐसी ठगी

- दिसंबर 2022 में गुलरिहा भेलनीपुर में एक महिला से तंत्रमंत्र की बताकर उसकी सोने की चेन और मोबाइल उड़ा दिए ठग।

- शाहपुर में बीते दिसंबर माह में घर के सामने पार्क में टहल रही महिला से उसके बेटे का दोस्त बताकर उसकी सोने की अंगूठी उड़ा दी।

- 26 अक्टूबर 2022 को पिपराइच में एक बुर्जुग से उसके विदेश में रहने वाले बेटे का दोस्त बताकर सोने की चेन और अंगूठी उड़ा दी।

-22 दिसंबर को हरपुर बुदहट में एक महिला घर से उसकी सोने की लाकेट उड़ा दी।

सावधानी बरतें

- घर पर खासतौर से महिलाएं सावधानी बरतें।

- जब पुरूष घर पर ना रहें तो उस समय किसी भी बाहरी से बातचीत ना करें।

- घर पर आकर सामान बेचने वालों से सावधान रहें।

- अंजान व्यक्ति को घर मेें प्रवेश बिल्कुल ना दें।

- अगर कोई आपके घर के सदस्य को दोस्त, दूर का रिश्तेदार बनकर आए उसपर तत्काल विश्वास ना करें। पहले अपने मोबाइल से घर के सदस्य से सत्यता जांच लें।