गोरखपुर: सिटी में 6067 कंज्यूमर्स ने कनेक्शन लेने के बाद अभी तक बिजली का बिल नहीं जमा किया है। इन पर 62.73 करोड़ रुपए का बकाया है। वहीं, 34 हजार 10 कंज्यूमर्स ने अप्रैल के बाद अब तक बिजली का बिन नहीं जमा किया है। इन पर 212 करोड़ 25 लाख रुपए बकाया है।
25 तक अभियान
यह अभियान 23 से लेकर 25 सितंबर तक चलाया जा रहा है। बकाया वसूली के लिए चारों डिविजन में 50 टीमें काम कर रही है। अभियान की शुरूआत सोमवार से ही कर दिया गया है। अभियंताओं को 25-25 बकायेदार कंज्यूमर्स की लिस्ट दी गई है। सोमवार से शुरू हुआ अभियान 25 सितंबर तक चलेगा।
कार्रवाई का निर्देश
बिजली यूज करने के बाद भी बिल न जमा करने वाले कंज्यूमर्स के खिलाफ चेयरमैन डॉ। आशीष गोयल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बिजली निगम के अभियंताओं को ऐसे कंज्यूमर्स के घर जाने को कहा गया है। यह इसके बाद भी बिल नहीं जमा करते हैं तो कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
डिवीजन कंज्यूमर बकाया
टाउनहाल 17469 111.29
बक्शीपुर 13535 114.00
मोहद्दीपुर 4743 36.66
राप्तीनगर 4330 13.03
कुल योग 40077 274.98
नोट- बकाया करोड़ में
लगातार तीन महीने से जो कंज्यूमर बिजली का बिल नहीं जमा किए हैं उनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। कई ने कई महीनों से बिल नहीं जमा किया है। इन कंज्यूमर्स के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बिल जमा करने का लगातार अनुरोध भी किया जा रहा है।
ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर