गोरखपुर (ब्यूरो)।मलबा हटाने का काम आधा-अधूरा ही रह गया है। डीएम कृष्णा करुणेश ने संबंधित निर्माण एजेंसी से रिपोर्ट भी तलब की है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग और डीआईओएस कार्यालय जैसे शिक्षा के प्रमुख विभाग को भी नए कलेक्ट्रेट परिसर में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर प्रस्तावित कलेक्ट्रेट भवन की डिजाइन नए सिरे से बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। पहले बनाए गए मैप में भी काफी बदलाव किया जा रहा है।

दो और विभाग होंगे शिफ्ट

नए कलेक्ट्रट भवन के निर्माण कार्य मई माह में शुरु कराए जाने की बात कही गई थी। इससे पहले मलबा भी हटाया जाना था, लेकिन बरसात शुरू हो जाने के कारण मलबा नहीं हट सका। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिल में प्रस्तावित यह भवन अब छह मंजिल का बनाए जाने की तैयारी है। इस भवन में डीएम ऑफिस के साथ ही जिला बीएसए और डीआईओएस कार्यालय भी शिफ्ट किए जाएंगे। इन दोनों विभागों के यहां शिफ्ट हो जाने इन विभागों पर सभी अफसरों की नजर रहेगी। डीएम कृष्णा करुणेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नए कलेक्ट्रेट भवन की डिजाइन दिखा चुके हैैं। डिजाइन देखने के बाद सीएम ने इसमें जिला स्तरीय अन्य विभागों को भी जगह देने का निर्देश दिया।

कलेक्ट्रेट के नए भवन निर्माण के डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। नए सिरे से इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसकी प्रक्रिया जारी है। मलबा भी उठ जाएगा। नए वर्ष में निर्माण कार्य भी शुरु हो जाएंगे।

- कृष्णा करुणेश, डीएम