गोरखपुर: ऐसे में कोई अगर इन रास्तो से गुजरे तो काफी देर तक वह जाम के झाम में उलझ कर रह जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अधिकारी समय-समय पर नए-नए नियम तो बनाते हैैं, लेकिन इसको लागू करना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होती है। फिल्हाल फुटपाथ पर अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में गाडिय़ों की कतार यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। इससे निपटने के लिए अधिकारियों को कोई ठोस कदम और स्थायी उपाय अमल में लाना होगा।

ये सड़क जाम के नाम


टाउनहाल से लेकर घोषकंपनी, रेती रोड, घंटाघर, गोलघर, शाही मार्केट और धर्मशाला रोड सिटी की वो सड़के हैैं, जहां हर वक्त भीड़ देखने को मिलती है। लोग इन जगहों पर दूर-दूर से खरीददारी करने पहुंचते हैैं। इनमें से ढेर सारे लोग सड़कों पर ही गाडिय़ां खड़ी करके गायब हो जाते हैं, तो कई नो पार्किंग को ही परमानेंट पार्किंग समझ लेते हैं। वहीं, फुटपाथ पर सजी दुकानों से भी पब्लिक को जूझना पड़ता है।

फुटपाथ पर गर्म कपड़ों का बाजार


ठंड के मौसम धीरे-धीरे अपने असर दिखाना शुरू कर चुका है। इसके साथ ही सिटी के ज्यादातर फुटपाथों पर गर्म कपड़ों का बाजार भी लग गया है। फुटपाथ छोड़ राहगीर सड़क से आवागमन कर रहे हैैं। ऐसे में फुटपाथ पर लोगों का चलना मुश्किल होता है। वहीं, सड़क पर गाडिय़ां खड़ी करके पब्लिक इन बाजार को और गुलजार कर देती है, जिसका खामियाजा अन्य राहगिरों को भुगतना पड़ रहा है, वो जाम के झाम में उलझने को मजबूर हो रहे हैं।

इसका कब होगा इलाज


गौरतलब है कि टाउनहाल से घोषकंपनी तक अतिक्रमण
चौराहे को पचास मीटर की परिधि को खाली कराना
दुकानदारों को अपनी दुकान की सीमा में रहने को बाध्य करना
नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने से रोकना
फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराना

कोट
सिटी के फुटपाथों पर अवैध कब्जा है। लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। रोड पर नो पार्किंग का भी बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन यह देखकर रोड पर भी गाडिय़ों खड़ी कर दी जाती है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
गूंजन कुमार

जिम्मेदारों को फुटपाथ से अवैध कब्जा हटाना चाहिए, ताकि शहर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो। नगर निगम के साथ ट्रैफिक पुलिस को ऐसी योजना बनानी चाहिए कि इस समस्या का हल निकल सके।
मुन्ना ठकुराई

सिटी के अंदर प्रवेश करते ही जाम से जूझना पड़ता है। नो पार्किंग में लोग गाड़ी खड़ी करके गायब हो जाते हैैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पता। जिम्मेदारों को इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
मुकेश शाही

कोट
शहर के अतिक्रमण मुक्ति के लिए प्रवर्तन दल को निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
गौरव सिंह, सोगरवाल, नगर आयुक्त