गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर महानगर में बिजली की डिमांड पिछले 13 दिनों में 21 परसेंट बढ़ी है। 2 जनवरी को जहां महानगर में बिजली की खपत 506 मेगावाट थी, वहीं 14 जनवरी को यह बढ़ कर 614 मेगावाट हो गई। यानी बिजली की खपत में 108 मेगावॉट का इजाफा हो गया। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी का सितम बढऩे के साथ ही महानगर मेें बिजली के उपकरणों पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। जिसके कारण यह स्थिति हुई है। हालांकि वे यह भी कहते हैं कि जिले में बिजली आपूर्ति का कोई संकट नहीं है।
जारी है टेंप्रेचर की उठापटक
2 जनवरी 2024 को महानगर में अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, उस दिन बिजली की खपत 506 मेगावाट थी लेकिन 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। 13 जनवरी इस सीजन का सर्वाधिक ठंड दिन रहा। जब अधिकतम तापमान 13.5 एवं न्यूनतम तापमान 4.9 फीसदी पहुंच गया। 14 को तापमान में सुधार हुआ। अधिकतम 15 एवं न्यूनतम 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इस दिन बिजली की खपत 614 मेगावाट पर पहुंच गई।
उपकरणों पर निर्भरता बढ़ी
मकर संक्राति के दिन सोमवार को अधिकतम तापमान फिर लुढ़क गया। इस दिन अधिकतम तापमान 13.6 एवं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मोतीराम अड्डा स्थित ट्रांसमिशन से महानगर के अधिकांश क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। यहां से मिले आंकड़ों के संदर्भ में चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन प्रथम आशु कालिया कहते हैं कि सर्दी का सितम बढऩे से शहरी क्षेत्रों में बिजली के उपकरणों पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। इस कारण 108 मेगावाट का उछाल दिख रहा। सर्दी और बढ़ी तो इसमें और इजाफा होगा।
गर्मी में बढ़ जाती है डिमांड
गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन कड़ाके की ठंड के साथ वर्तमान में बिजली की खपत अधिक बढ़ गई है। अधिकारियों के मुताबिक मार्च के बाद बिजली की खपत में बढ़ोत्तरी शुरू होती है। लेकिन ज्यादा सर्दी पडऩे से भी ग्रामीण की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में बिजली की मांग में इजाफा होता है।
506 मेगावाट 2 जनवरी को डिमांड
614 मेगावाट 14 जनवरी को डिमांड
ठंड बढऩे की वजह से बिजली की भी डिमांड बढ़ गई है। अब 614 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। करीब 21 परसेंट का इजाफा हुआ है।
ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन प्रथम