गोरखपुर (ब्यूरो)। घायल अवस्था में उसे पीएचसी ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उससे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फुटहवा इनार के रहने वाले विशाल (24) पुत्र रामाज्ञा खाली समय मे वह तरकुलहा मेले में जनरेटर मिस्त्री का काम करता है, देबीपुर निवासी योगेंद्र यादव, अमहिया निवासी यशोदानन्द सिंह व रामपुर निवासी प्रेमनारायण यादव ने बताया कि झूला मालिक के कहने पर वह झूला रोकने के लिए चलते झूले पर दौड़कर झूला पकड़ लिया और लटकर झूला रोक रहा था, जिससे झूला ऊपर जाते ही उसके हाथ से झूला छूट गया और वह नीचे गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया, विशाल के नीचे गिरते ही मेले में भगदड़ मच गई, झूला मालिक आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पीएचसी सरदारनगर ले गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस संबंध में सरदारनगर पीएचसी के डॉक्टर ओम शिवमनी ने बताया कि विशाल के सिर में गंभीर चोंटे आई है और कान से खून भी बह रहा था, कोमा में होने के कारण उसकी हालत अत्यंत ही गम्भीर थी।
सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं
इस प्रकार के मेलो में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है, खासकर झूला सेक्टर में सुरक्षा के लिहाज से सैलानियों के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं, यदि किसी को चक्कर आ जाए या वे गिरने लगे तो उसके लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं।
हादसे के बाद हुआ हंगामा
मेले में झूला टूटते ही लोगो के बीच में भगदड़ मच गई, लोगो अपने साथ आए लोगो के लिए चिंतित हो गए, वे एक दुसरे का हाथ पकड़ कर भागने लगे इतना ही नहीं जो लोग झूलो पर झूलने के लिए गए थे उनके परिजन उनको लेके चिंतित होने लगे।
झूला मालिक फरार
मेला मालिक घायल को अस्पताल पहुचाने के बाद से ही फरार है और मेला घटना के बाद से ही बंद पड़ा पड़ा हुआ है ।