गोरखपुर: शर्त बस इतनी है कि दोनों रेग्युलर कोर्सेज के क्लासेज की टाइमिंग अलग-अलग होनी चाहिए। यूजीसी के सर्कुलर के मुताबिक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद पहले ही अपना अप्रूवल दे चुकी है। अगर आप डीडीयू कैंपस में ही दो अलग-अलग स्ट्रीम में एक साथ पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको क्लासेज की टाइमिंग पता करनी होगी। वहीं, डीडीयू के साथ ही दूसरे कैंपस में पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

ऐसे ले सकेंगे एडमिशन


अगर आप डीडीयू से रेगूलर पढ़ाई कर रहे हैं और जरूरी नहीं कि दूसरे ऑनलाइन कोर्स में इसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें। आप इसी सेशन से किसी अन्य यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन मीडियम से भी एडमिशन ले सकते हैं। दो कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एक कोर्स में रेगूलर और दूसरे कोर्स में ऑनलाइन मीडियम से एडमिशन लेना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दोनों कोर्स में क्लासेस अटेंड करने को लेकर खींचतान न रहे। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट करके दोनों कोर्स की पढ़ाई कर सकें। वहीं, अगर आप डीडीयू कैंपस में ही पढऩा चाहते हैं तो यहां क्लासेज की टाइमिंग अलग होना जरूरी है।

एग्जाम का रखना होगा ध्यान

एक साथ दो डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम का ध्यान रखना होगा। नेक्स्ट सेशन से डीडीयू भी ओडीएल मोड (ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग) में कोर्स शुरू करने जा रहा है। ऐसे में अगर आप रेगुलर और ऑनलाइन दोनों कोर्स डीडीयू से रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको एग्जाम को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। डीडीयूू एडमिनिस्ट्रेशन दोनों मीडियम के एग्जाम अलग-अलग समय पर आयोजित कराएगा। इसके अलावा अगर आपने एक कोर्स डीडीयू और दूसरा कोर्स किसी अन्य यूनिवर्सिटी से रजिस्टर किया है तो एग्जाम की डेट एक न हो, इसको लेकर ध्यान रखना होगा। एग्जाम डेट एक पडऩे पर आपको किसी एक यूनिवर्सिटी के एग्जाम को छोडऩा पड़ सकता है।

स्ट्रीम भी होंगी अलग-अलग


दो कोर्स में एक साथ पढ़ाई का बेनीफिट अलग अलग स्ट्रीम में नॉलेज पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी स्टूडेंट ने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से इंटरमीडिएट का एग्जाम पास किया है। इसके बाद रेगूलर मीडियम से स्टूडेंट ने बीएससी, बीसीए या बीटेक आदि कोर्स में एडमिशन ले रखा है। इसके अलावा आपको आर्ट साइट के कुछ सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है और आप बीए करना चाहते हैं तो आप बीए में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट दो डिग्री के साथ अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेंगे।

कैसे ले सकते दो डिग्री


- एक कोर्स ऑनलाइन होने से नहीं होगी कोई दिक्कत
- दो अलग-अलग स्ट्रीम के कोर्स में मिल सकेगा स्टूडेंट को एडमिशन
- किसी भी यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन
- दोनों डिग्री देश में पूरी तरह से मान्य होंगी

एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में एक साथ दो डिग्री कोर्स में पढ़ाई के लिए अपू्रवल मिल चुका है। स्टूडेंट्स दोनों रेग्युलर कोर्सेज में एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मीडियम से रजिस्टर करने वाले छात्र एक रेग्युलर कोर्स में यूनिवर्सिटी और दूसरी किसी अन्य यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। यह डिसीजन एक साथ दो डिग्री कोर्स करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए लाभदायक है।
- प्रो। पूनम टंडन, वीसी