गोरखपुर (ब्यूरो)। सीबीएसई के इस नए नियम का फायदा स्टूडेंंट्स को 2025-26 सेशन से मिल सकेगा। बोर्ड इस एग्जाम को जनवरी और अप्रैल के महीने में कराने की तैयारी में है।

एग्जाम देने के होंगे दो मौके

नए नियम से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के पास दोनों एग्जाम में शामिल होने का विकल्प होगा। स्टूडेंट चाहे तो दोनों या किसी एक एग्जाम में अपनी सुविधा के अनुसार बैठ सकेंगे। दोनों एग्जाम देने वाले स्टूडेंट अपने बेहतर प्रदर्शन वाले रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए फायदे का सौदा

अभी तक सीबीएसई के स्कूलों में प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित होते थें, लेकिन इस नई व्यवस्था के लागू कराने के बाद प्री बोर्ड को बंद किया जा सकता है। सीबीएसई का ये नया नियम हर एंगल से स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अजित दीक्षित ने बताया कि पहले स्टूडेंट्स की तबीयत खराब होने की स्थिति में स्टूडेंट्स के एग्जाम छूट जाते थे, लेकिन बोर्ड के नए पॉलिसी से स्टूडेंट्स के बोर्ड एग्जाम नहीं छूटेंगे। इसके अलावा अगर किसी एग्जाम में स्टूडेंट्स का पेपर खराब भी हो गया तो उन्हें दोबारा एग्जाम दे सकेंगे, जिससे वह अपनी पिछली गलतियों को सुधार सके और बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।

स्कूलों को आ सकती है दिक्कत

बोर्ड एग्जाम कराने के लिए स्कूल प्रबंधन कई महीने पहले से तैयारियों में जुट जाता है, ऐसे में जब दो बार बोर्ड एग्जाम आयोजित होंगे तो स्कूल प्रबंधन को दूसरी बार भी बोर्ड एग्जाम की बड़े स्तर पर तैयारी करनी पड़ेगी, जाहिर है कि इस दौरान उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही उन्हें हर हाल में सिलेबस को दिसंबर तक पूरा कराना पड़ेगा, जिससे अन्य क्लास की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत एजुकेशन सिस्टम एजुकेशन सिस्टम को आसान बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की तैयारी की है।

अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

बच्चों में बोर्ड एग्जाम को लेकर काफी डर बना रहता था। दो बार बोर्ड एग्जाम होने से बच्चों के बोर्ड एग्जाम का डर खत्म हो जाएगा और वह बेहतर रिजल्ट दे पाएंगे।

रीमा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल स्प्रिंगर लोरेटा स्कूल,

सीबीएसई ने जो निर्णय लिया है वह स्टूडेंट्स के हितों को देखते हुए लिया गया है। इस निर्णय का सीधा लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा। जो स्कूल के लिए भी बेहतर होगा।

सलील के श्रीवास्तव, जेपी एजुकेशन एकेडमी

सीबीएसई साल 2025-26 सेशन से दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की तैयारी में हैं। इससे बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को सीधा फायदा मिलेगा और रिजल्ट भी अच्छा बनेगा।

अजित दीक्षित, डिस्ट्रिक्ट सीबीएसई कोआर्डिनेटर