गोरखपुर (ब्यूरो)। बजट से गोरखपुराइट्स को काफी उम्मीदें हैं। योगी सरकार ने बीते सालों ने जो बजट पेश किया उससे गोरखपुर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब एक बार फिर बजट पेश होना है। सभी की निगाहें बजट पर हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बजट से पूर्व पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन, यूथ, हाउस वाइफ से उनकी प्रतिक्रिया भी ली है।
पयर्टन के लिए बढ़ सकता है बजट
प्रदेश में पयर्टन पर बजट बढ़ सकता है। इसमें गोरखपुर को खासा बजट मिलने की उम्मीद है। इसका कारण यह है कि योगी सरकार के कार्यकाल में गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में टूरिस्ट्स की संख्या लगातार बढ रही है। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद टूरिस्ट्स की संख्या में काफी तेजी आई है। बात चाहे संतकबीरनगर के मगहर की हो, कुशीनगर के बुद्ध स्थली की हो, सभी जगह टूरिस्ट्स संख्या बढ़ रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अब योगी सरकार पयर्टन पर बजट बढ़ा सकती है।
पिछले साल गोरखपुर के लिए ये रहा बजट
गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने व भूमि अधिग्रहण के लिए 650.10 करोड़ रुपये
लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये
गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था
स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अंतर्गत गोरखपुर-देवीपाटन, डुमरियागंज में पर्यटन विकास
गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विंध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पयर्टन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण
गोरखपुर और आजमगढ़ में मंडलीय केंद्र कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई
गोरखपुर के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क व्यवस्था
योगी सरकार का जो बजट पेश होगा वह आम आदमी को ध्यान में रखकर ही होगा। विकास कार्य, अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए फंड सरकार बढ़ा सकती है। इसके साथ ही बजट में कुछ नया भी देखने को मिल सकता है।
गोपाल जायसवाल, महामंत्री, गोरखपुर किराना कमेटी
योगी सरकार प्रदेश का विकास तेजी से कर रही है। गोरखपुर औद्योगिक गलियारे को पूरा करने में जोर के साथ नगर के विकास में पर खास बजट होने का अनुमान है। व्यापारियों के लिए भी लाभदायक होने की उम्मीद है।
विजय खेमका, अध्यक्ष, गोरखपुर टेंट एसोसिएशन
योगी सरकार सिटी के डेवलपमेंट पर बजट और बढ़ा सकती है। मुझे उम्मीद है कि पयर्टकों को बढ़वा देने के लिए और भी कदम उठा उठाए जाएंगे। गोरखपुर और आसपास पर्यटन के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है।
पवन जालान, अध्यक्ष, डिस्पोजन एसोसिएशन
यूपी का बजट 7.70 लाख करोड़ रुपए तक का होगा। इसमें पयर्टक को बढ़ावा देने के लिए कुंभ, अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों ज्यादा फोक्स कर सकती है सरकार।
नितिन जायसवाल, अध्यक्ष, गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन
बजट ऐसा होना चाहिए जिसमें पब्लिक की सुविधाएं बढ़े। साथ ही शहर में डेवलपमेंट का ग्राफ बढ़े। योगी सरकार का बजट पिछले सालों में काफी अच्छा रहा है। इस साल और बेहतर ही होगा।
विजय लक्ष्मी सिंह, हाउस वाइफ
यूपी बजट से काफी उम्मीदे हैं। यूथ को आगे बढ़ाने, प्रदेश की तरक्की वाला बजट होना चाहिए। योगी सरकार का पिछला बजट काफी अच्छा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी कुछ नया ही होगा।
प्रतीक कुमार, स्टूडेंट्स, डीडीयूजीयू
यूपी बजट इस बार और बेहतर होगा। सरकार सभी के बेहतरी के लिए काम कर रही है। बजट में भी इसका ख्याल रखा जाता है। सीएम योगी सरकार के पिछले बजट से प्रदेश का हर जिला लाभान्वित हुआ है। सभी वर्ग में खुशहाली आई है।
प्रदीप शुक्ला, विधायक सहजनवां