गोरखपुर (ब्यूरो)।सवाल इस बात का है कि जब कोई परमानेंट नहीं बैठेगा तो फिर स्टेशन पर आने वाले फॉरेनर्स की समस्या का समाधान कैसे होगा। हालांकि शुरुआती दिनों में आने वाली समस्याओं में अक्सर इस बात की समस्या आती रही है कि यदि किसी फॉरेनर के पास इंडियन करेंसी नहीं होने पर उसे करेंसी दिलाने में मदद करना और किसी के ट्रेन का टिकट नहीं होने पर उसे टिकट दिलाना यह सारी समस्याओं को समाधान किया जा रहा था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब रियलिटी चेक किया तो कोई भी नजर नहीं आया। जबकि पहले कुछ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। वह जीआरपी के दो हाईटेक व वेल एजुकेटेड जवान थे।

यहां से आते हैं फॉरेनर

बता दें, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर नेपाल, यूक्रेन, रोमानिया, पोलेंड, इटली, इजराइल व स्पेन समेत दूसरे देशों से फॉरेनर्स गोरखपुर होते हुए लुंबिनी, सारनाथ, परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के लिए जाते हैैं। अक्टूबर से फरवरी तक इनके आने का सिलसिला भी जारी रहता है।

इन नंबर्स पर कर सकते हैैं फॉरेनर्स कंप्लेंट

- 9454402547

- 9454404411

- रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139

- सुबह 8 से रात 8 बजे तक

- रात 8 से सुबह 8 बजे तक

फॉरेनर्स हेल्प डेस्क पर दो कांस्टेबल की तैनाती की गई है। एक दिन में और दूसरा रात में ड्यूटी होती है। लेकिन मौके पर मौजूद नहीं होने पर पूछताछ की जाएगी। आखिरकार वह क्यों नहीं बैठे मिले।

विनोद राय, प्रभारी, जीआरपी रेलवे स्टेशन