गोरखपुर (ब्यूरो)।इस फोरलेन को बनाने में करीब 2562 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि जगदीशपुर से जंगल कौडिय़ा तक रिंग रोड बनाने में 1974 करोड़ रुपए की लागत आएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च को भूमिपूजन कर चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसमें से ये दो मुख्य सड़कें शामिल हैं। गडकरी का कार्यक्रम दिग्विजयनाथ पार्क में प्रस्तावित है। समय अभी निर्धारित नहीं है।
जाम से मिलेगी मुक्ति
जगदीशपुर से कालेसर तथा कालेसर से जंगल कौडिय़ा तक बाईपास बन चुका है। जंगल कौडिय़ा से जगदीशपुर बाईपास बन जाने से सिटी के चारों तरफ रिंग रोड पूरी हो जाएगी। इससे सिटी में लगने वाले जाम से पब्लिक को छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने ड्राइंग तैयार कर ली है। साथ ही इन सड़कों का शिलान्यास करने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है।
सोनौली-जंगल कौडिय़ा फोरलेन
लंबाई 79.540 किमी।
लागत--2562 करोड़ रुपए
मार्ग सेक्शन सोनौली-जंगल कौडिय़ा
प्रस्तावित लेन 4
बाईपास 2
लघु सेतु 06
आरओबी 01
पाइप एवं बाक्स 105
व्हीकल अंडरपास 23
सर्विस रोड 33.17 किमी।
टोल प्लाजा 2
बस ले बाई 43
रिंग रोड
लंबाई 26.616 किमी।
लागत-1974 करोड़
व्हीकल अंडरपास 11
बाईपास-- ग्रीनफिल्ड
प्रस्तावित लेन 4
कलवर्ट 49
ट्रम्पेट इंटरचेंज 1
लेंथ सर्विस रोड 12.345 किमी।
आरओबी 1
मेजर ब्रिज 1
माइनर ब्रिज 6
फ्लाई ओवर 2
टोल प्लाजा 1
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च को भूमिपूजन कर चार मुख्य सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोनौली से जंगल कौडिय़ा फोल लेन बन जाने से जहां पड़ोसी देश के अलावा असपास के लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं, जंगल कौडिय़ा से जगदीशपुर बाईपास बन जाने से सिटी के चारों तरफ रिंग रोड पूरी हो जाएगी।
भावेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक एनएचएआई