गोरखपुर (ब्यूरो)।आवंतिका मिश्रा ने दो सेट में नामांकन पत्र भरा, जबकि सपा प्रत्याशी समेत बाकी अन्य ने एक-एक सेट में पर्चा भरा। इस तरह अब तक कुल 11 दावेदार पर्चा दाखिल कर चुके हैं, जबकि कुल 31 लोग नामांकन पत्र ले गए हैं।

12 जनवरी है लास्ट डेट

एमएलसी के लिए 12 जनवरी नामांकन की आखिरी तिथि है। 13 को नामांकन पत्रों की जांच, 16 को नाम वापसी और 30 जनवरी को मतदान होगा। दो फरवरी 2023 को मतगणना होगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद आरओ-कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान एआरओ-अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, जगनारायण मौर्य आदि मौजूद थे।

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के ²ष्टिगत विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों को प्रभारी व अपर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कार्मिक नियुक्ति व प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना को प्रभारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी नगर विनीत कुमार ङ्क्षसह को प्रभारी अधिकारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उनके पास इनके प्रशिक्षण का जिम्मा भी होगा।

एडीएम ई को कंट्रोल रूम का प्रभार

बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी विनय पांडेय प्रभारी अधिकारी मतपत्र/डाक मतपत्र व्यवस्था, मुख्य कोषाधिकारी राजीव वर्मा को प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता/निर्वाचन व्यय लेखा व्यवस्था, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष व्यवस्था/आदर्श आचार सङ्क्षहता व्यवस्था, नगर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ङ्क्षसह को प्रभारी अधिकारी वाहन एवं ईधन/रूट चार्ट व्यवस्था बनाया गया है।