बन रहे शुभ योग
पंडित शरद चंद्र मिश्रा के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिध्दि योग, अमृत योग, शोभन योग, रवि योग और विजय योग का संयोग बन रहा है। रविवार की रात में दो बजकर 21 मिनट से भद्रा लग रहा है जो सोमवार को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहुर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। सबसे अच्छा मुहुर्त दोपहर में एक बजकर 43 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 20 मिनट तक है। हालांकि इसके बाद भी रात 12 बजकर 28 मिनट तक राखी बांधी जा सकती है।
मार्केट में रौनक
जैसे-जैसे रक्षाबंधन का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मार्केट में महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है। राखी विक्रेता प्रदीप ने बताया कि बच्चों से बड़ों तक के लिए अलग-अलग डिजाइन की राखी उपलब्ध है। बच्चों के बीच मार्वेल सिनेमा की खास लोकप्रियता है। इसे देखते हुए हल्क के साथ डोरेमॉन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, शिनचैन, सिजुका जैसे कार्टूनी कैरेक्टर के राखी बच्चों के लिए मंगवाई गई है। बड़ों के लिए रेशम की राखी में स्वाष्तिक, ओम और श्री हरि की राखियां बिक रही हैं। राखी विक्रेता संदीप ने बताया कि बच्चों के लिए कॉर्टून की राखियां और बड़ों के लिए रेशम की लम्बी टिकने वाली राखियां खरीदी जा रही हैं।
मार्केट लिस्ट
हल्क राखी-30 रू
डोरिमॉन राखी-30 रू
लाइटिंग राखी-50 रू
छोटा भीम राखी-25 रू
रेशम राखी-15 से 75 रू
शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का विशेष फल मिलता है। इस बार भद्रा 1 बजकर 25 मिनट तक रहने वाला है, इसके बाद राखी बांधने का कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं।
पंडित शरद मिश्रा
इस बार राखी में अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं। राखी बांधने के लिए मुुहूर्त दोपहर से शुरू हो रहा है, जो रात 12 बजकर 28 मिनट तक रहने वाला है।
पंडित नरेंद्र उपाध्याय, ज्योतिषाचार्य